वाराणसी थाना लंका पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने का ओरापी थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से मादक पदार्थ की 65 पुड़िया अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 11 लाख बरामद
![](https://varanasikiaawaz.com/uploads/IMG-20231223-WA0049.jpg)
![Generic placeholder image](http://varanasikiaawaz.com/./uploads/user/IMG-20.jpg)
वाराणसी थाना लंका पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने का ओरापी थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से मादक पदार्थ की 65 पुड़िया अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 11 लाख बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.12.2023 को अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र गिरजा शंकर सिंह R/O बढ़ैनी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को लौटूबीर पुलिया के पास से समय करीब 16.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध विवरण-*
1. मु0अ0सं0 509/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*
1. अजय कुमार सिंह पुत्र गिरजा शंकर सिंह R/O बढ़ैनी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 44 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक घटना 22/12/2023 को समय 16.15 बजे लौटूबीर पुलिया के पास थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*विवरण बरामदगी*
अभियुक्त के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ की कुल 65 पुड़िया (वजन करीब 19.94 ग्राम) बरामद अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रूपये ।
*विवरण पूछताछ*
पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मैं बहुत गरीब आदमी हूँ। नशीला पाउडर (हिरोइन) को छोटे छोटे पुड़िया में बन्द करके बेच देता हूँ। कम मेहनत में ज्यादा लाभ के लालच में आकर मै ये काम करता हूँ। साहब इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है जिससे मैं अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करता हूँ। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है, आगे से ऐसा काम नहीं करूंगा।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 अग्रचारी यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 1091 शुभम त्रिपाठी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 874 आलोक वर्मा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. हे0का0 कृष्णानन्द राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी![](https://varanasikiaawaz.com/uploads/thumb/IMG-20240602-WA0028.jpg)
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
![](https://varanasikiaawaz.com/uploads/thumb/IMG-20240521-WA0039.jpg)
वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
![](https://varanasikiaawaz.com/uploads/thumb/IMG-20240520-WA0009.jpg)