•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi police station Mirzamurad and Rajatalab police team arrested 02 accused who came to light i

वाराणसी थाना मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस टीम नें चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का सामान बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस टीम नें चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का सामान बरामद

 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06-01-2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें मुखवीर की सूचना पर मु0अ0सं0 004/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तों को भिखारीपुर बावन बिगहवा मोड़ के पास से ऑटो पर सवार रवि विश्वकर्मा तथा विशाल राजभर को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद पीतल का घंटा, गुटका व सिगरेट तथा 3800 रुपये बरामद किया गया। एक अभियुक्त मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1.  रवि विश्वकर्मा पुत्र अनिल विश्वकर्मा निवासी गौर थाना मिर्जामुराद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।

2.  विशाल राजभर  पुत्र कन्हैया लाल राजभर निवासी गौर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी  उम्र करीब 19 वर्ष।

*पूछताछ विवरण*

अभियुक्तगण से चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताये कि वह दिनांक 3/01/2024 की रात में रखौना में एक शिव मंदिर से घंटा चोरी किये थे, दिनांक 24/12/2023 को भैरव तालाब पेट्रोल पंप के पास एक कंप्यूटर की दुकान में दीवाल तोड़कर दो प्रिंटर व दो लैपटॉप चोरी किये थे, दिनांक 29/11/2023 की रात में गौर मिर्जामुराद से जगदीश पांडेय के घर और दिनांक 05/12/2023 को अपने ही गांव में  गोपालघर तिवारी के घर में भी चोरी किए थे । उपरोक्त बरामद शुदा माल जो थाना मुर्जामुराद के मु0अ0सं0 004/2024, मु0अ0सं0 271/2023, मु0अ0सं0 281/2023 तथा थाना राजातालाब के मु0अ0सं0 211/2023 व मु0अ0सं0 003/2024 से सम्बन्धित है। ऑटो नंबर UP65 ET 2996 का कागजात मांगने पर न दिखाने पर E chalan app से धारा 207  MV एक्ट में सीज किया गया।

*बरामदगी का विवरण-*

03 अदद पीतल का घंटा, गुटका व सिगरेट तथा 3800 रुपये ।

*पुलिस टीम का विवरण-*

1. थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया  थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 हरिनारायण शुक्ला थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

  3.उ0नि0 रामचंद्र यादव थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0 नि0 हरेंद्र कुमार थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 धर्मेंद्र कुमार थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 बबलू  थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

7. उ0नि0 रवि कांत चौहान चौकी प्रभारी राजातालाब थाना राजातालाब वाराणसी 

8. का0 चंचल सिंह राजातालाब थाना राजातालाब वाराणसी

9. का0 मुकेश चौधरी राजातालाब थाना राजातालाब वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)