वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.04.2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0069/2022 धारा 381/411 भा0द0वि0 थाना मिर्जामुराद से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली कि प्रकाश होटल में चोरी करने वाले जिस चोर के बारे में पता लगाने हेतु आप द्वारा बताया गया है वह काम की तलाश में रखौना बाई पास के आस- पास के होटलो ढाबों के पास टहल रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा रखौना बाई-पास निर्माणाधीन सीएनजी पम्प के पास मुखवीर के इशारे पर अंकित दुबे उर्फ पोल्हू पुत्र श्री देवेन्द्र दुवे निवासी ग्राम औराही थाना चकरघट्टा जिला चंदौली उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया की साहब ग्राम खोचवां में हाइवे के किनारे प्रकाश होटल में मै खाना बनाने का काम करता था पिछले महीने दिनांक 16.03.2022 को अपने मालिक का रुपया 200000/-( दो लाख नगद ) आलमारी का ताला खोलकर चुरा कर बिना बताये होटल के भाग गया था। मुझे जानकारी थी कि मालिक द्वारा मिर्जामुराद थाने पर मुकदमा लिखवाया गया है। इसी दौरान वादी मुकदमा अपने पुत्र अंकित सिंह के साथ मौके पर आकर देखते हुए बोले कि साहब यही है। जिसने हमारे होटल पर काम कर रहा था और हमारी आलमारी में रखे रुपया 200000/-( दो लाख नगद ) चोरी करके भाग गया था। इस पर पकडे गये नवयुवक ने अपने मालिक से माफी मांगते हुए भविष्य में गलती न होने की बात बताते हुए कहा कि मै आपके यहां काम करके आपका सारा पैसा चुका दूगां। अभियुक्त के पास कुल 2030/- रुपये बरामद हुए जिसके बारे में पूछने पर बताया गया कि साहब यह रुपये भी उसी चोरी का पैसा है। शेष रुपयो के बारे में पुछने पर बता रहा है कि मै शराब व गांजा के नशे का आदी हूँ जिससे अपने यार दोस्तों के साथ शराब व गांजा की पार्टी करने में खतम कर दिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अंकित दुबे उर्फ पोल्हू उम्र 22 वर्ष पुत्र श्री देवेन्द्र दुवे निवासी ग्राम औराही थाना चकरघट्टा जिला चंदौली
बरामदगी का विवरण – अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 2030/- रुपया बरामद हुए।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
उ0नि0 श्री रामकिशुन यादव, का0 अशोक रैकवार, का0 अवधेश यादव थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
