•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi police station Mirzamurad police arrested two accused Ravindra Kumar and Aslam Khan recover

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने दो अभियुक्त रविन्द्र कुमार व असलम खान को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने दो अभियुक्त रविन्द्र कुमार व असलम खान को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद


पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा दिनांक 02.08.2022 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुड़िया बॉर्डर से रविन्द्र कुमार व असलम खान को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया तथा अभियुक्त रविन्द्र कुमार के निशानदेही पर ग्राम विष्णुपट्टी स्थित उसके घर से भी चोरी की 02 बाइक बरामद किया गया। इस तरह से कुल 04 बाइक बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0183/2022  धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई  की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि- “हम दोनों लोग मिलकर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बाहर से पैसन प्रो व तीन अदद सीडी डिलक्स मोटरसाइकिलो की चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर रविन्द्र के घर में छिपा कर रखते थे तथा जब मौका मिलता था तो राह चलते व्यक्ति को बेच देते थे तथा गिरवी भी रखते थे। बेचने व गिरवी रखने से जो भी पैसे मिलता था हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे और पैसे से मौज मस्ती करते थे। दिनांक 02.08.2022 को हम लोग चोरी किये हुए दो मोटरसाइकिल को बेचने हेतु बनारस जा रहे थे कि हम लोग पकड़े गये”। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. रविन्द्र कुमार पुत्र लालजी, निवासी विष्णुपट्टी थाना चिल्ह जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष 
2. असलम खान पुत्र जलील खान, निवासी झिंगुर डाढ़ी वाँसखान थाना चिल्ह जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी का विवरण –*
1. वाहन पर लगी नं0- प्लेट UP 63 AD 5737 है तथा उक्त वाहन की चेचिस नं0 MBLHA10BJFHD45366 तथा इं0 नम्बर HA10ETFHD45844 से चेक करने पर रजिस्ट्रेशन नं0- UP 67N 5096 पैशन प्रो नीला रंग है।
2. बिना नम्बर प्लेट की हीरो एचएफ डिलक्स चेचिस नं0- MBLHAR203HGM06133 व इंजन नम्बर HA11ENHGM05773 से चेक करने पर रजिस्ट्रेशन नं0 UP 63 AD 9385 है। 
3. हीरो एचएफ डीलक्स लगा नम्बर प्लेट UP 63 AN 9697 है। इं न0 HA11 EPJ9F14069 व चेचिस नं0 MBLHA R 052J9F13461 से चेक करने पर रजिस्ट्रेशन नं0 UP 63 AH 6981 है। 
4. हीरो एचएफ डिलक्स वाहन नं0 UP 63 AN 9598 व इं0न0 HA11EJF9D05154 है। 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 अजीत प्रताप यादव थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण।
उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण।
का0 प्रदीप मौर्य थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण।
का0 प्रवीण कुमार यादव थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण।

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)