•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi police station Mirzamurad police successfully exposed the incidents of theft and arrested t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाला अभियुक्त अजय राजभर को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाला अभियुक्त अजय राजभर को किया गिरफ्तार

 

कब्जे से चोरी के 20 अदद मोबाइल, सफेद धातु के आभूषण, मिक्सर मशीन व गैस सिलेन्डर बरामद* । 

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.01.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर श्यामा माता मंदिर जाने वाले नहर पुलिया के पास से थाना स्थानीय पर चोरी/नकबजनी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 281/2023, मु0अ0सं0 246/2023, मु0अ0सं0 271/2023 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय राजभर पुत्र डिंगुर राजभर, नि0 ग्राम कोषड़ा, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 अदद की पैड मोबाइल, 01 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद मिक्सर मशीन, व 01 अदद गैस सिलेन्डर,01 अदद लोहे का राड बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

अजय राजभर पुत्र डिंगुर राजभर, नि0 ग्राम कोषड़ा चक्रपानपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण*-

20 अदद की पैड मोबाइल कार्बन काला रंग व आईकिल कम्पनी, 01 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद मिक्सर मशीन ऊषा कोल्ट कम्पनी, 01 अदद गैस सिलेन्डर इण्डेन कम्पनी,710/- रूपये व 01 अदद चोरी करने का यन्त्र लोहे का राड बरामद । 

*सम्बन्धित अभियोग*–

1. मु0अ0सं0 281/2023 धारा 457/380/411 भादवि, 2. मु0अ0सं0 246/2023 धारा 457/380/411 भादवि, 3. मु0अ0सं0 271/2023 धारा 457/380/411 भादवि, थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*

1. थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 सुनील कुमार गोड थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी

4. उ0नि0 मो0साबिर थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी

5. का0 वैभव त्रिपाठी थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी

6.का0 कमलेश कुमार यादव थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी

 

     सोशल मीडिया सेल

          पुलिस उपायुक्त,

गोमती-जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)