वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दो नफ़र अभियुक्त व एक नफ़र अभियुक्ता को कुल सत्ताईस ग्राम अवैध मॉर्फिन एक किलो पांच सौ ग्राम अवैध गांजा व दो अदद अवैध देशी तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व तीन अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दो नफ़र अभियुक्त व एक नफ़र अभियुक्ता को कुल सत्ताईस ग्राम अवैध मॉर्फिन, एक किलो पांच सौ ग्राम अवैध गांजा व दो अदद अवैध देशी तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व तीन अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तगण 1- तालिब आलम पुत्र आस मोहम्मद निवासी जे 35/67 जलालीपुरा जैतपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी 2- महबूब आलम पुत्र मकबूल आलम निवासी मडुवाडीह चौराहा थाना मडुवाडीह वाराणसी व 01 नफर अभियुक्ता 3-खुशी पुत्री स्व० जियाराम निवासी अकथा पहड़िया लालपुर पाण्डेपुर वाराणसी को आज दिनांक-11.02.2024 को समय करीब 06.00 बजे मोहनसराय ओवरब्रीज के किनारे डिवाइडर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण व अभियुक्ता के कब्जे से कुल 27 ग्राम अवैध मॉर्फिन, 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद कारतूस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0031/2024 धारा 8/20 व 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. तालिब आलम पुत्र आस मोहम्मद निवासी जे 35/67 जलालीपुरा जैतपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी, उम्र करीब 24 वर्ष।
2. महबूब आलम पुत्र मकबूल आलम निवासी मडुवाडीह चौराहा थाना मडुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 26 वर्ष।
3. खुशी पुत्री स्व0 जियाराम निवासी अकथा पहड़िया लालपुर पाण्डेपुर वाराणसी, उम्र करीब 21 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. अभियुक्त तालिब आलम के पास से-01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस, एक कागज मे लिपटा पालीथीन मे रखा हुआ पाउडरनुमा पदार्थ 14 ग्राम मॉर्फिन
जामा तलाशी से-एक अदद मोबाइल कम्पनी वीवो बरंग नीला व 550/-रूपया नगद।
2. अभियुक्त महबूब आलम के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अखबारी कागज मे रखा हुआ पाउडरनुमा पदार्थ 13 ग्राम मॉर्फिन
जामा तलाशी से-440/- रुपया नगद ।
3. अभियुक्ता खुशी के पास से-01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 01 अदद रियल मी मोबाइल रंग फिरोजी व 450/- रूपये नगद । तथा 01 अदद वाहन डस्टर कार संख्या-UP 65 BH 9910 क्षतिग्रस्त हालत में।
आपराधिक इतिहास-
अभि० तालिब आलम पुत्र आस मोहम्मद निवासी जे 35/67 जलालीपुरा जैतपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी, उम्र करीब 24 वर्ष।
1. मु0अ0सं0-270/2022 धारा 34/411/467/468 आईपीसी थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-271/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-0031/2024 धारा 8/20 व 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया कमि० वाराणसी। अभि० महबूब आलम पुत्र मकबूल आलम निवासी मडुवाडीह चौराहा थाना मड़वाडीह वाराणसी, उम्र करीब 26 वर्ष।
1. मु0अ0सं0-0067/2016 धारा 392/411 आईपीसी थाना सिगरा वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-677/2021 धारा 4/5 विस्फोटक अधि० थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराजा
3. मु0अ0सं0-0036/2023 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना औराई जनपद भदोही।
4.मु0अ0सं0-0065/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना गोपीगंज जनपद भदोही। 5. मु0अ0सं0-0056/2023 धारा 379 आईपीसी थाना भदोही जनपद भदोही।
6. मु0अ0सं0-0057/2023 धारा 379 आईपीसी थाना भदोही जनपद भदोही।
7. मु0अ0सं0-0031/2024 धारा 8/20 व 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1-30नि0 राहुल रंजन थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2-उ0नि0 विनीत कुमार गौतम थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
3-हे0का0 हरेन्द्र थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
4-हे0का0 अमित कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
5-हे0का0 संजय चौहान थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
6-का0 रामाश्रय थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
7-म०आ० विजया भारती थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
8-म0आ0 पिंकी थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
