•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi police station Rohini police arrested accused Dayal Pandey with stolen motorcycle

वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त दयाल पाण्डेय को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त दयाल पाण्डेय को किया गिरफ्तार

            पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन  में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 21.04.2022 को थाना रोहनयाँ पुलिस टीम नें प्राप्त सूचना पर कनेरी नहर चौराहे के पास से  अभियुक्त दयाल पाण्डेय पुत्र शंकर शरण पाण्डेय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी N 62B125 इन्दरा नगर कालोनी, थाना चितईपुर,जनपद वाराणसी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त नें बताया कि दिनांक 09/04/2022 को जगतपुर पीजी कॉलेज से चोरी किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ में मु0अ0स0 136/2022 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है। 
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणः-*
1. दयाल पाण्डेय पुत्र शंकर शरण पाण्डेय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी N 62B125 इन्दरा नगर कालोनी, थाना चितईपुर,जनपद वाराणसी।  
*बरामदगी का विवरण –*
1. एक अदद पल्सर इन्जन नं0  DHXRLD62244 तथा चेसिस नम्बर MD2A11CX4LRD27837 तथा वाहन न0  MP 66 MH 4902
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
उ0नि0 कुमार गौरव सिंह, हे0का0 कुम्भराज यादव, का0 राम आशीष चौरसिया, का0 सन्दीप यादव थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण। 

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
       *ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)