वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त दयाल पाण्डेय को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त दयाल पाण्डेय को किया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 21.04.2022 को थाना रोहनयाँ पुलिस टीम नें प्राप्त सूचना पर कनेरी नहर चौराहे के पास से अभियुक्त दयाल पाण्डेय पुत्र शंकर शरण पाण्डेय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी N 62B125 इन्दरा नगर कालोनी, थाना चितईपुर,जनपद वाराणसी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त नें बताया कि दिनांक 09/04/2022 को जगतपुर पीजी कॉलेज से चोरी किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ में मु0अ0स0 136/2022 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणः-*
1. दयाल पाण्डेय पुत्र शंकर शरण पाण्डेय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी N 62B125 इन्दरा नगर कालोनी, थाना चितईपुर,जनपद वाराणसी।
*बरामदगी का विवरण –*
1. एक अदद पल्सर इन्जन नं0 DHXRLD62244 तथा चेसिस नम्बर MD2A11CX4LRD27837 तथा वाहन न0 MP 66 MH 4902
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
उ0नि0 कुमार गौरव सिंह, हे0का0 कुम्भराज यादव, का0 राम आशीष चौरसिया, का0 सन्दीप यादव थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
