वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस द्वारा लूट डकैती की घटना का सफल अनावरण 1 नफ़र बाल अपचारी समेत कुल 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस द्वारा लूट डकैती की घटना का सफल अनावरण 1 नफ़र बाल अपचारी समेत कुल 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से लूट का 01 अदद मोबाईल फोन, लूट के रुपयों मे से शेष बचे कुल 8590/- रु0 नकद, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद कार होण्डा आमेज बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/डकैती की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर व कमिश्नरेट वाराणसी की सर्विलांस टीम की सहायता से मु0अ0सं0-0033/2024 धारा 365/397/411/506 भा०द० वि० से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी समेत कुल 04 शातिर अभियुक्त 1-आशिक अंसारी पुत्र ऐइनुद्दीन अंसारी निवासी रसूलपुर (गोरी) थाना बडागाँव वाराणसी (गिरफ्तारी स्थान-पांचोशिवाला), 2- प्रेमनाथ पेटल पुत्र दीना नाथ पटेल निवासी कृष्णापुरकला थाना बडागाँव वाराणसी (गिरफ्तारी स्थान-गांगकला तिराहा), 3-आफताब पुत्र नबी रसूल निवासी रसूलपुर थाना बडागाँव वाराणसी (गिरफ्तारी स्थान पांचोशिवाला) व 4-01 नफ़र बाल अपचारी, उम्र करीब 17 वर्ष (गिरफ्तारी स्थान- हथिवार चौराहा बडागाँव) को दिनांक-15.02.2024 को भिन्न-2 समय पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का कुल 8590/- रूपया नगद, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, लूट का 01 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद वाहन होण्डा अमेज कार बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0047/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-दिनांक-03.02.2024 को बादी मुकदमा श्री दिलीप कुमार सोनकर पुत्र श्री विश्वनाथ प्रसाद सोनकर निवासी कादीपुर, थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ने दिनांक-02.02.2024 की शाम दान्दपुर रिंगरोड काशी लॉन के पास से उनके छोटे भाई साहिल के साथ अज्ञात लोगों द्वारा साहिल को कट्टा दिखाकर जबरदस्ती कार में बैठाने, मारने- पीटने, उसका मोबाइल रियलमी एण्ड्राइड फोन छीन लेने, बैग में रखा कलेक्शन का करीब 25000/-रू० व उसके ATM का जबरजस्ती एटीएम पिन लेकर ATM से 20000/- रू० निकाल कर कुल 45000/- रू0 लूट लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर पर थाना शिवपुर मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा द्वारा संपादित की जा रही है।
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम चार लोग तथा छोटू पाण्डेय हम पांचों लोग आपस में मित्र है तथा दिनांक-02/02/2024 की शाम को योजना बनाकर हमने काशी धाम लॉन रिंगरोड दान्दुपुर के पास से एक व्यक्ति को कट्टा दिखाकर डरा धमका कर, किराये की गाड़ी होण्डा अमेज UP65DU8999 में उसको बैठाकर पूरी रात रिंग रोड तथा अन्य जगहों पर घुमाते व मारते रहे तथा ग्राम रसूलपुर के पास ले जाकर सूनसान जगह पर उस आदमी को डंडा व राड से खूब मारे पीटे थे और उसका 25000/- रुपया नगद लूट लिए तथा उसको मार-मार कर उसके एटीएम का पिन कोड पूछकर उसके ATM कार्ड से 20,000/- रुपया बड़ागांव के SBI एटीएम से निकाल लिए थे और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिए थे। उसके बाद सुबह लगभग 4 बजे उस आदमी को हम लोग कार से ले जाकर काशी धाम लान के आस-पास ही रिंग रोड पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गये थे। लूटे गए रुपयों को हम लोग आपस में बांट लिए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 1
. आशिक अंसारी पुत्र ऐइनुद्दीन अंसारी निवासी रसूलपुर (गोरी) थाना बडागाँव वाराणसी, उम्र करीब 29 वर्ष । 2. प्रेमनाथ पेटल पुत्र दीना नाथ पटेल निवासी कृष्णापुरकला थाना बडागाँव वाराणसी, उम्र करीब 24 वर्ष। 3. आफताब पुत्र नबी रसूल निवासी रसूलपुर थाना बडागाँव वाराणसी, उम्र करीब 28 वर्ष । 4.01 नफर बाल अपचारी, उम्र करीब 17 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
2.01 अदद लूट का मोबाइल रियलमी एण्ड्राइड फोन IMEI no. 860753047136455 3.01 अदद घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा अमेज UP65DU8999
4. लूट का 8590/- रूपया नगद बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2-30नि0 अनन्त कुमार मिश्रा थाना
3-30नि0 गौरव सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4-30नि0 भरत चौधरी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5-30नि0 अभिषेक पाण्डेय थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6-हे0का0 अनूप कुमार थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 7-हे0का0 संजय यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
8-हे0का0 राजेश सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
9-का0 चा0 दीपक चौहान थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
10-का0 बालमुकुन्द मौर्या थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सर्विलांस टीम- उ0नि० अमित कुमार यादव, उ0नि0 मधुकर सिंह व हे0का0 दिवाकर।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
