•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi police station Sigra arrested the accused who cheated and took money on the pretext of givi

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा छल करके प्लाट देने के बहाने से रुपये लेने व वापस न करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा छल करके प्लाट देने के बहाने से रुपये लेने व वापस न करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 42/2022
धारा 420,409,504,506 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त गिरजाशंकर पटेल पुत्र स्व0
रामशिरोमणि पटेल, निवासी बरजी, पोस्ट नयेपुर चौमुहानी थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 58 वर्ष को थाना सिगरा से
दिनांक 08.01.2024 समय करीब 10.30 am गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस
द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्बन्धित अभियोगः- मु0अ0सं0 42/2022 धारा 420, 409, 504, 506 भा0द0वि0
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र- गिरजाशंकर पटेल पुत्र स्व0 रामशिरोमणि पटेल, निवासी बरजी, पोस्ट नयेपुर
चौमुहानी थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 58 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय स्थान थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी, दिनांक 08.01.2024, समय करीब
10.30 बजे।
बरामदगी का विवरण निल
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 574/22 धारा 406/409/420 भादवि थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर
2. मु०अ०सं० 0042/22 धारा 406/467/468/469/470/471/504/506 भादवि थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी
3. मु०अ०सं० 985/22 धारा 406/420 भादवि थाना मझोला जनपद मुरादाबाद
4. मु0अ0सं0 552/22 धारा 419/420 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 शैलेश यादव, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)