वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा व्यापारी से पचास लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाला वांछित सह अभियुक्त गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा व्यापारी से पचास लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाला वांछित सह अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0022/2024 धारा 386 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्रनरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित सह अभियुक्त अमित यादव उर्फ कपिल यादव पुत्र काशीनाथ यादव, निवासी म0न0 जे- 6/56 जैतपुरा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष को काशी विश्वनाथ गली मोड, थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी से समय करीब 17.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण:-
आवेदक अंकित मेहरा पुत्र सतीश मेहरा निवासी म०न0 D 63/12, पंचशील नगर कालोनी, महमूरगंज थाना सिगरा जनपद वाराणसी द्वारा दिनांक 24/01/2024 को इस आशय की सूचना दिया कि दिनाक 17/01/24 को दो अज्ञात मोबाइल नम्बर XXXX843339 व XXXX768943 से आवेदक व उनकी पत्नी के मोबाइल नंबरो पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी। न देने पर आवेदक तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की बात कही गयी है, जिससे पूरा परिवार सहम व घबरा गया था उक्त सूचना के आधार पर थाना सिगरा कमि० वाराणसी पर मु0अ0सं0 0022/2024 धारा 386 भा0द0वि0 दिनांक 24/01/2024 को पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ अभियुक्तः-अभियुक्त अमित यादव उर्फ कपिल यादव पुत्र काशीनाथ यादव, निवासी जे 6/5657 ए
जैतपुरा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष पूछने पर बता रहा है कि अपनी गलती की माफी माँगते हुए बता रहा है कि साहब पंकज पाठक मेरा मित्र है जो दिनांक 25/01/2024 को सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था उसी के कहने पर मेरे द्वारा फोन पर उसके साथ मिलकर अंकित मेहरा व उसकी पत्नी प्रियंका मेहरा से पैसे की मांग की गयी थी, साहब मुझे माफ कर दीजिए मुझसे गलती हो गयी। अब मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा। इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार कर रहा है।
सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0स0 0022/2024 धारा 386 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 34 भा0द0वि थाना सिगरा कमिश्रनरेट वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्रः-
अमित यादव उर्फ कपिल यादव पुत्र काशीनाथ यादव, निवासी म0न0 जे- 6/56 जैतपुरा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- स्थान- काशी विश्वनाथ गली मोड, थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी,
दिनांक 27.01.2024, समय करीब 17.40 बजे।
बरामदगी का विवरण-
निल।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. 30नि0 अरुण प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी नगर निगम, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी
3. हे0कां० प्रमोद पाण्डेय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. कां० सुनील गौतम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
