•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi police station Sigra arrested women who stole jewelery from Kalyan Jewellers

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा कल्याण ज्वेलर्स से ज्वेलरी चोरी करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा कल्याण ज्वेलर्स से ज्वेलरी चोरी करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु०अ०मं० 01/24 धारा-379/411 IPC व बढ़ोनरी धारा 411 IPC चाना निगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1-माया पांडेय पुत्री छोट पाण्डेय पत्री मत्यम त्रिपाठी निवासी प्लॉट नंबर 34 शिव नगर पिपौरी थाना गुजैनी जिला कानपुर करीब 35 वर्ष 2- पुष्पा यादव पत्री बाबू सिंह यादव निवासी आनंद इनक्लेव फ्लैट नं0 303 नक्षत्र वाटिका थाना किदवई नगर जिला कानपुर करीब 58 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त निरास्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- बादी दीपक पाण्डेय, कल्याण ज्वेलर्स (फ्रेंचाइजी) सिगरा, वाराणसी स्टोर मैनेजर की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 04.01.24 को थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में दर्ज किया गया जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 02/01/24 को दोपहर 2:00 बजे तीन कस्टमर हमारे स्टोर पर आए, जिनमे में दो महिला एवं एक पुरुष था वे तीनों बैठकर गहने देखने लगे। उन्हें हमारा स्टाफ गहने दिखा रहा था। स्टाफ का नाम सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरि है। तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था, कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित करके, चार चूड़ियां चुराकर लिए गए। चूड़ियों का वजन 40.500 gm है, जिनकी लगभग कीमत 260,000 रु० है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित अभियोगः-

मु0अ0सं0 01/24 धारा-379/411 IPC व बढ़ोत्तरी धारा 4111PC थाना सिगरा कमि० वाराणसी

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-

1-माया पांडेय पुत्री छोटे पाण्डेय पत्नी सत्यम त्रिपाठी निवासी प्लॉट नंबर 34 शिव नगर पिपौरी थाना गुजैनी जिला कानपुर करीब 35 वर्ष

2- पुष्पा यादव उर्फ श्यामा देवी उर्फ गीता पत्नी बाबू सिंह यादव निवासी आनंद इनक्लेव फ्लैट नं0 303 नक्षत्र वाटिका थाना किदवई नगर जिला कानपुर करीब 58 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक दोनो अभियुक्तागण को दिनांक 12.02.2024 को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी का विवरण- 1- एक अदद मोबाइल एंड्रॉयड (जामातलाशी)

2- माया पाण्डेय से 11000/- रुपये व पुष्पा यादव मे 14000/- रुपये (चोरी के हिस्से में मिले रुपए)

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)