•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi police station Sindhaura police team arrested 2 accused who took the exam by preparing forg

वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस टीम नें कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस टीम नें कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा के दौरान नकल करने व कराने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में दिनाँक 18.02.2024 को फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

आज दिनांक 18.02.2024 को सौम्या सिंह केन्द्र व्यवस्थापक चौ0 ब्रह्मदेव सिंह इण्टर कॉलेज करेमुआ वाराणसी द्वारा थानाध्यक्ष सिंधौरा को सूचना दिया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 हेतु चौ0 ब्रह्मदेव सिंह इण्टर कॉलेज करेमुआ वाराणसी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष सं0-32 में अभ्यर्थी सूरज सिंह यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम- चकरू, कुन्दीपुर थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर (अनुक्रमांक-6179117) की जगह पर एक दूसरा व्यक्ति मनोज सिंह यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम- चकरू, कुन्दीपुर थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर परीक्षा दे रहा था, जो बायोमेट्रिक जाँच में पकड़ा गया। पुछताछ करने पर इसने बताया कि उसकी उम्र सीमा खत्म हो गयी थी उसका भाई प्राइवेट में नौकरी करता है तो उसकी जगह पर मैं परीक्षा दे रहा था।  इस सूचना पर थानाध्यक्ष श्री अखिलेश वर्मा थाना सिंधौरा मय पुलिस बल के साथ मनोज सिंह यादव व उसकी निशानदेही पर अभ्यर्थी सूरज सिंह यादव दोनों को गिरफ्तार कर थाना सिंधौरा पर मु0अ0स0- 019/2024 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. मनोज सिंह यादव पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह यादव निवासीगण ग्राम ग्राम चकरु कुन्दीपुर थाना नोनहरा जिला गाजीपुर उम्र 33 वर्ष ।

2. सूरज सिंह यादव पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह यादव निवासीगण ग्राम ग्राम चकरु कुन्दीपुर थाना नोनहरा जिला गाजीपुर उम्र 26 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

मु0अ0स0-019/2024 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम थाना सिंधौरा, वाराणसी । 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।  

2. का0 आनन्द सिंह, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।

3. का0 बबलू गिरि, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।

4. का0 अखिलेश कुमार, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*

*कमिश्नरेट वाराणसी*

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)