वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास मे वांछित अभियुक्त शिवम मिश्रा उर्फ खूंटी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त एक अदद बाँस का डन्डा व खनालद तकिये का खोल बरामद


वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास मे वांछित अभियुक्त शिवम मिश्रा उर्फ खूंटी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त एक अदद बाँस का डन्डा व खनालद तकिये का खोल बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0144/2024 धारा 307 भा0द0वि0 व 3(2) (5) एस0सी0 एस0टी0 एक्ट थाना चोलापुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवम मिश्रा उर्फ खूंटी पुत्र तारकेश्वर मिश्रा उर्फ प्यारे निवासी नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-01.05.2024 को समय करीब 13.15 बजे गाजीपुर-वाराणसी बार्डर पुल बहद ग्राम नियार थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद बाँस का डन्डा व घटनास्थल से खूनालूद तकिये का खोल एक बन्डल बरामद हुआ। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक-30.04.2024 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थनी श्रीमती सीमा देवी पत्नी अजीत कुमार पूरेधूरशाह थाना चोलापुर वाराणसी ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि बीती रात को करीब एक से डेढ़ बजे रात मे वे अपने बेटे अमन के साथ घर की छत पर सो रही थी कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके व उनके के बेटे सिर पर डंडे से जान लेवा हमला कर दिया जिससे मौके पर वे बहोश हो गयीं और होश आने पर उनके घायल बेटे ने उन्हे बताया कि नियार गाँव का रहने वाला खूँटी दिन मे उससे मेरा मो0नं0 माँग रहा था और वही व्यक्ति रात में आकर डंडे से उन्हे और उनके बेटे को मारा है जिसे अमन ने रात मे पहचान लिया था, जिसके आधार पर थाना चोलापुर मे मु0अ0सं0-0144/2024 धारा 307 भादवि व 3(2) (5) एस0सी0 एस0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- शिवम मिश्रा उर्फ खूंटी पुत्र तारकेश्वर मिश्रा उर्फ प्यारे निवासी नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 24 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- गाजीपुर-वाराणसी बार्डर पुल बहद ग्राम नियार थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से दिनांक-01.05.2024 को समय करीब 13.15 बजे ।
बरामदगी का विवरण- घटनास्थल से प्राप्त खूनालूद तकिये का खोल एक बन्डल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद बाँस का डन्डा बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1- 30नि0 अभिषेक पाण्डेय थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2- हे0का0 लवकुश कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3- का0 अवधेश यादव थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- डा. विनय सिंह..चोलापुर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
