•   Monday, 21 Apr, 2025
Varanasi s Rajatalab police station arrested 6 accused in village Birbhanpur while gambling cash and

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

क्षेत्र में जुआ खेले जाने की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर

श्रीमान पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त, राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.04.2025 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बीरभानपुर स्थित बगीचे में रेलवे क्रासिंग के पास जुआ खेलते समय प्रधानपति (ग्राम-बीरभानपुर) शिवकुमार उर्फ कल्लू सहित कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 52 पत्तों की ताश की गड्डी, मालफड़ तथा जामातलाशी में ₹7080/- नकद बरामद किए गए हैं। इस संबंध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। 

 *गोमती जोन पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।*

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. प्रधान पति (ग्राम-बीरभानपुर) शिवकुमार उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद, निवासी ग्राम वीरभानपुर, थाना राजातालाब वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष ।

2. सुजीत कुमार भारद्वाज पुत्र भोलेनाथ, निवासी टोडरपुर, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष । 

3. सन्तोष कुमार पुत्र बब्बू प्रसाद, निवासी ग्राम परसुपुर कचनार, थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष । 

4. अजीत कुमार वर्मा पुत्र जगमोहन राम, निवासी परसुपुर कचनार, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।

5. भैयालाल पुत्र स्व0 उमाशंकर, निवासी ग्राम टोडरपुर, थाना राजातालाब, वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष । 

6. प्रकाश पुत्र शंकर, निवासी टोडरपुर, थाना राजातालाब, वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष । 

*पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0 0071/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम ।

*बरागदगी का विवरण-*

1. 52 ताश के पत्ते, जामा तलाशी के कुल 7080/- रुपये बरामद ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

• प्र0नि0 अजीत कुमार वर्मा, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।

• उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा थाना राजातालाब वाराणसी

• उ0नि0 धनन्जय कुमार मौर्य, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।

• हे0कां0 सुरेन्द्र कुमार, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी । 

• हे0कां0 हंसराज यादव थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।

 

सोशल मीडिया सेल                                                          पुलिस उपायुक्त

गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)