वाराणसी महिला पत्रकार को जान से मारने व अपहरण करने की मिली धमकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी


वाराणसी महिला पत्रकार को जान से मारने व अपहरण करने की मिली धमकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी
सेक्स रैकेट का खुलासा करने की जानकारी होते ही आरोपियों में मची खलबली घर पहुँच की थी हंगामा जान से मारने की दे डाली थी धमकी
वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मातलदेई की रहने वाली महिला पत्रकार को गाली गलौज जान से मारने व अपहरण करने की धमकी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक न्यूज़ चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार विजय लक्ष्मी तिवारी को बीते चार दिन पूर्व कार सवार आधा दर्जन लोगों ने घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने सहित अपहरण करने की धमकी दिया था
जिससे क्षुब्ध पीड़िता ने बृहस्पतिवार को थाना राजातालाब पहुंच सृष्टि भंडारी निवासिनी विंध्याचल मिर्जापुर,नेहा सिंह निवासिनी मुगलसराय चंदौली,गोपाल तिवारी निवासी जौनपुर सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा है।
ज्ञात हो कि बीते दो माह पूर्व महिला पत्रकार विजय लक्ष्मी की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से सृष्टि भंडारी से हुई थी उसके बाद सृष्टि भंडारी ने महिला पत्रकार को होटल रमाडा बुलाकर मसाज तथा अश्लील बातें करने लगी जिससे महिला पत्रकार को उनकी नियत पर शक हो गया और किसी गंदे रैकेट में लिप्त होना समझ में आया तो महिला पत्रकार ने इसका विरोध किया और उनके हरकतों को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात कही जिससे आक्रोशित आरोपियों ने महिला पत्रकार के घर पहुंच साथ देने तथा सारी ऑडियो वीडियो डिलीट करने की बात कही जिसका विरोध पुन: महिला पत्रकार ने किया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने अपहरण तक की धमकी दे डाली थी।
वही सृष्टि भंडारी नेहा सिंह का कहना है कि जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद व निराधार है।वही संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम का कहना है कि महिला पत्रकार द्वारा तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है दूसरे पक्ष के लोग भी आए हुए थे उनके तरफ से भी तहरीर मिली है जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- जय चंद.वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
