वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने मोबाइल छिनैती करने वाले दो नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार कब्जे से लूट की मोबाइल व रूपये बरामद


वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने मोबाइल छिनैती करने वाले दो नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार कब्जे से लूट की मोबाइल व रूपये बरामद
दिनांक 14/02/2024 को थाना बड़ागांव पर वादी द्वारा सूचना दिया गया कि सुबह समय करीब 4.30 बजे सब्जी मण्डी हरहुआ से सब्जी लेने के लिये पहड़ियां मण्डी जा रहा था कि हरहुआ स्थित देशी शराब की दुकान के पास मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मेरा मोबाइल व पैसा छीन कर भाग गये थे । वादी के तहरीर के आधार पर थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 59/2024 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.05.2024 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवनाथपुर गेट के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रेम नाथ पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल, नि0 कृष्णापुर कला, थाना बड़ागांव, वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष व अमित सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह, नि0 सालिवाहनपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की मोबाइल व 1800/- रूपये नकद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हम लोगो को जानकारी हुआ था कि एक सब्जी व्यापारी भोर में ही सब्जी का व्यापार करने काफी रूपया लेकर हरहुआ सब्जी मंडी जाता है । उस व्यपारी के पैसे को लूटने के लिए योजना बनाकर जगह व स्थान निश्चित किये । दिनांक 14/02/2024 के भोर करीब 4 बजे हम लोगो ने योजना के तहत हरहुआ देशी शराब की दुकान के पास से उस व्यापारी से मोबाइल व पैसे छीन कर भाग गये थे और आज लूट के मोबाइल को बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. प्रेम नाथ पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल, नि0 कृष्णापुर कला, थाना बड़ागांव, वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. अमित सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह, नि0 सालिवाहनपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वराणसी उम्र करीब 26 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग*-
मु0अ0स0- 0059/2024 धारा 392/411/34 भा0द0वि0 थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
*बरामदगी का विवरण–*
लूट का कुल 1800/- रूपये नगद, 01 अदद लूट का मोबाइल ओप्पो कम्पनी(आईएमआई नम्बर 868237067682814 तथा 868237067682806 ) बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद यादव, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
उ0नि0 प्रवीण सचान, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
का0 विवेक सिंह, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
का0 पंकज सिंह, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
