डायट शिवरामपुर चित्रकूट में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


डायट शिवरामपुर चित्रकूट में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु डायट के लिए तैयार किये गये वार्षिक कैलेंडर के अनुक्रम में *_दिनांक 05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान में प्रथम पाली में क्विज प्रतियोगिता व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं द्वितीय पाली में "प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाली समस्याएं एवं समाधान " शीर्षक पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन सम्बन्धी शपथ ली।_*
क्विज प्रतियोगिता में सृष्टि द्विवेदी ने प्रथम स्थान, सुशील कुमार ने द्वितीय स्थान और अंकिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में पारुल सिंह ने प्रथम स्थान , सृष्टि द्विवेदी ने द्वितीय स्थान और रश्मि पांडेय और विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में सामूहिक रूप से राधिका सिंह,अर्चना सिंह,पूनम,प्रियंका देवी, उर्मिला देवी ने प्रथम, सामूहिक रूप से विभव कुमार पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, सचिन सिंह द्वितीय तथा सामूहिक रूप से शुभांशु, अमरजीत, अंकित,अजय,सुनील,रमाकांत,पियुष,सौरभ एवं प्रियंका सिंह,वर्तिका,प्रीती जायसवाल संयुक्त रूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समस्त डायट स्टाफ उपस्थित रहा।
