वाराणसी थाना लंका का शातिर अभियुक्त पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार


वाराणसी थाना लंका का शातिर अभियुक्त पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 523/2023 धारा 08/20 NDPS ACT थाना लंका कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त अजय साहनी पुत्र रामविलास साहनी निवासी मदरवा सामनेघाट थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को सामने घाट पुल के तरफ से मुरारी चौक जाने वाले रास्ते थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी से दिनांक 29/12/2023 समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0सं0 523/2023 धारा 08/20 NDPS ACT थाना लंका कमि0 वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. अजय साहनी पुत्र रामविलास साहनी निवासी मदरवा सामनेघाट थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय¬- सामने घाट पुल के तरफ से मुरारी चौक जाने वाले रास्ते थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी , दिनांक घटना 29.12.2023 समय 22.30 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
कुल कुल 03.600 Kg अवैध गांजा ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0523/2023 धारा 08/20 NDPS ACT थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0744/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 081/2019 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना रोहनिया कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 0129/2019 धारा 392 भा0द0वि0 थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
5. मु0अ0सं0 0748/2020 धारा 379/411/420/467/468 भा0द0वि0 थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
6. मु0अ0सं0 0291/2019 धारा 323/392/411/506 भा0द0वि0 थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
7. मु0अ0सं0 0148/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी ।
8. मु0अ0सं0 0297/2019 धारा 307/411/414 भा0द0वि0 थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
9. मु0अ0सं0 0749/2020 धारा 41/411/414/420/467/468 भा0द0वि0 थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
10. मु0अ0सं0 0516/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
11. मु0अ0सं0 0299/2019 धारा 25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना लंका कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. नि0 श्री शिवाकान्त मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. का0 मुकेश कुमार यादव थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 राजेश कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 श्री अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवां थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. उ0नि0 श्री अनुजमणि तिवारी थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी
6. हे0का0 दिवाकर प्रताप सिंह फैण्टम 42 थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी
7. का0 विजय भारत मौर्या फैण्टम 42 थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
