गोरखपुर थाना गगहा चोरी के आरोप में वाछिंत शातिर अभियुक्त देशी तमंचा जिंदा कारतूस व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार


गोरखपुर थाना गगहा चोरी के आरोप में वाछिंत शातिर अभियुक्त देशी तमंचा जिंदा कारतूस व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशानिर्देश में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराही हे0का0 हीरा सिंह यादव के देखभाल क्षेत्र/मोहर्रम त्यौहार शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मे भलुआन थाना गगहा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर के सूचना पर मु0अ0सं0 386/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त श्याम मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा निवासी जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा जनपद गोरखपुर को दिनांक 09.08.2022 को समय 09.50 बजे जगदीशपुर भलुआन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी करने पर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजाजय तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा चोरी के एक अदद हार व दो अदद झुमका सम्बन्धित मु0अ0सं0 386/22 धारा 457/380 भादवि, बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1.श्याम मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा निवासी जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय*
स्थान- जगदीशपुर भलुआन दिनांक 09.8.2022 समय 09.50 बजे
*बरामदगी का विवरण*
1. एक अदद हार व दो अदद झुमका
2.एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 386/2022 धारा 457/380/411 आईपीसी0 थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0स0 388/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0स0 83/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगण*
1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 हीरा सिंह यादव थाना गगहा जनपद गोरखपुर
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
