बलिया पुलिस के सामने किरायेदार की जमकर पिटाई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल


बलिया पुलिस के सामने किरायेदार की जमकर पिटाई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
ख़बर यूपी के बलिया से है । जहाँ बलिया पुलिस के सामने युवक की जमकर पिटाई व मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल ही रह है।मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्यसमाज रोड में बाप बेटे की जमकर पिटाई हुई। पुलिस की मौजूदगी में मकान मालिक की दिखी दबंगई पीड़ित किराएदार ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार। किराए पर रह रहे पीड़ित दुकानदार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है । आरोप है कि किरायेदारी के मामले में उक्त मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद मकान मालिक के द्वारा जबरिया दुकान से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में 20 जून को स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में कुछ लोगों द्वारा मारने पीटने और विवाद करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित किराएदार पक्ष ने आरोप लगाया की दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हमारे साथ मारपीट की गई और पुलिस ने उल्टा हमारे ऊपर शांति भंग करने के आरोप में चालान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा दुकान से बेदखल करने के नियत से पहुंचे लोगों ने तोड़फोड़ की और मारा-पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बाईट- दीपक वर्मा, पीड़ित।
रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
