•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Vikram Sonkar the wanted accused who raped a minor girl was arrested by the Bhelupur Commissionerate

नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त विक्रम सोनकर थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त विक्रम सोनकर थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर मय थाना भेलूपुर पुलिस टीम के साथ मु0अ0सं0-018/2024 धारा 376 (3)/506 IPC व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विक्रम सोनकर पुत्र लालजी सोनकर निवासी एन14/241-1-बी, सरायनन्दन, खोजवां थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उम्र 23 वर्ष को सीएमएंग्लो बंगाली इंटर कालेज के सामने मंदिर के पास से दिनांक 15.01.2024 को समय करीब 11.25 एएम बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसका दाखिला नियमानुसार थाना भेलूपुर के रो० आम० में किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त विक्रम सोनकर उपरोक्त उक्त घटना में संलिप्तता की बात स्वीकर करते हुए अपना जुर्म का इकबाल किया हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

अपराध विवरण- मु0अ0सं0 018/2024 धारा 376 (3) /506 IPC व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना भेलूपुर कमि०

वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- विक्रम सोनकर पुत्र लालजी सोनकर निवासी एन14/241-1-बी, सरायनन्दन , खोजवां थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय- स्थान- सीएमएंग्लो बंगाली इंटर कालेज के सामने मंदिर के पास से दिनांक- 15.01.2024 को, समय करीब 11.25 बजे।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 2. उ0नि0 श्री कमलेश यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. हे0का0 रमाशंकर प्रसाद थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. का0 चन्द्रकान्त यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)