•   Friday, 04 Apr, 2025
Villagers allege huge irregularities in anti harvest works trying to stop the harvesting with the he

बलिया कटान रोधी कार्यो में भारी अनियमितता ग्रामीणों ने लगाया आरोप बोरियों में मिट्टी के सहारे कटान रोकने का प्रयास

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया कटान रोधी कार्यो में भारी अनियमितता ग्रामीणों ने लगाया आरोप बोरियों में मिट्टी के सहारे कटान रोकने का प्रयास


खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर टांडी गांव में हो रहे घाघरा नदी में कटान को रोकने के लिए बाढ़ विभाग के द्वारा किया जा रहा कार्यो में भारी अनियमितता देखने को मिली हैं। जहाँ मिट्टी के टीले से मिट्टी को बोरियो में भरी जा रही हैं और मिट्टी से भरी बोरियां नदी में डाली जा रही हैं। 

जहां एक तरफ जीरों टैग की बोरियो में मिट्टी डालकर नदी के कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं वही घाघरा नदी के पानी का बेग काफी तेज होने से मिट्टी से भरी जीरो टैग की बोरी पूरी तरह से ढीली हो गई हैं। 

नदी का बेग तेज होने से बाढ़ विभाग झाड़ झंखाड़ डालकर नदी के बेग को रोकने का प्रयास कर रहा हैं। 

आप पूरी तस्वीरों को देखिए बाढ़ विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यो में भारी अनियमितता देखने को मिली हैं। 

जहाँ ईंट भट्ठों से ईंट के टूकड़े को डालना हैं वही बाढ़ विभाग के द्वारा ईट की भस्सी डाली जा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि लगभग 300 मीटर तक नदी कटान कर चूंकि हैं जहां एक तरफ बोरियो में बालू डालना हैं वही बाढ़ विभाग के द्वारा बोरियो मिट्टी डाली जा रही हैं। 

बोरियां पूरी तरह से भरी नही जा रही हैं आधा बोरी ही मिट्टी डाली जा रही हैं जिससे बोरी पूरी तरह से ढीली हो गई हैं। 

नदी में बोल्डर डालने से नदी का कटान रुक जायेगा। मिट्टी  डालने से कटान रुकने वाला नही हैं।वही बाढ़ विभाग के एसडीओ ने कहा कि .........

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)