बलिया कटान रोधी कार्यो में भारी अनियमितता ग्रामीणों ने लगाया आरोप बोरियों में मिट्टी के सहारे कटान रोकने का प्रयास


बलिया कटान रोधी कार्यो में भारी अनियमितता ग्रामीणों ने लगाया आरोप बोरियों में मिट्टी के सहारे कटान रोकने का प्रयास
खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर टांडी गांव में हो रहे घाघरा नदी में कटान को रोकने के लिए बाढ़ विभाग के द्वारा किया जा रहा कार्यो में भारी अनियमितता देखने को मिली हैं। जहाँ मिट्टी के टीले से मिट्टी को बोरियो में भरी जा रही हैं और मिट्टी से भरी बोरियां नदी में डाली जा रही हैं।
जहां एक तरफ जीरों टैग की बोरियो में मिट्टी डालकर नदी के कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं वही घाघरा नदी के पानी का बेग काफी तेज होने से मिट्टी से भरी जीरो टैग की बोरी पूरी तरह से ढीली हो गई हैं।
नदी का बेग तेज होने से बाढ़ विभाग झाड़ झंखाड़ डालकर नदी के बेग को रोकने का प्रयास कर रहा हैं।
आप पूरी तस्वीरों को देखिए बाढ़ विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यो में भारी अनियमितता देखने को मिली हैं।
जहाँ ईंट भट्ठों से ईंट के टूकड़े को डालना हैं वही बाढ़ विभाग के द्वारा ईट की भस्सी डाली जा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि लगभग 300 मीटर तक नदी कटान कर चूंकि हैं जहां एक तरफ बोरियो में बालू डालना हैं वही बाढ़ विभाग के द्वारा बोरियो मिट्टी डाली जा रही हैं।
बोरियां पूरी तरह से भरी नही जा रही हैं आधा बोरी ही मिट्टी डाली जा रही हैं जिससे बोरी पूरी तरह से ढीली हो गई हैं।
नदी में बोल्डर डालने से नदी का कटान रुक जायेगा। मिट्टी डालने से कटान रुकने वाला नही हैं।वही बाढ़ विभाग के एसडीओ ने कहा कि .........
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
