•   Saturday, 05 Apr, 2025
Villagers staged a strong protest by standing on the road in 42 degree temperature for construction

अवशेष सड़क निर्माण हेतु सड़क पर 42 डिग्री तापमान में खड़े होकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अवशेष सड़क निर्माण हेतु सड़क पर 42 डिग्री तापमान में खड़े होकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन


दो माह से गिट्टी और भस्सी डालकर ठेकेदार के गायब होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

क्षेत्र के भटपुरवा मड़वा धनावल सम्पर्क मार्ग के मड़वा धनावल गांव के हरिजन बस्ती में जिला पंचायत निधि से  220 मीटर अवशेष सड़क के निर्माण हेतु दो महीने से सड़क पर गिट्टी और भस्सी डालकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार शाम को सड़क निर्माण हेतु प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण तौलन, प्रभावती,सूरज,झल्लर, अवधेश, रीना, सर्वेश ने बताया कि दो महीने पूर्व ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए गिट्टी और भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे सड़क पर फैली गिट्टी पर आए दिन राहगीर और बस्ती के लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गिट्टी बिछाने के बाद से ठेकेदार गायब हो गया है। सड़क निर्माण नही होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज ने बताया कि भटपुरवा गांव से जुड़ने वाली इस सड़क के 220 मीटर अवशेष निर्माण हेतु जिला पंचायत निधि से धनराशि जारी कर दिया गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक सड़क निर्माण पूरा नही करवाया जा सका है । इस संबंध में जिला पंचायत के अभियंता शोभा राम वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाए जाने के लिए निर्देश दिया जाएगा

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)