चित्रकूट जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी रहे विरेंद्र कुमार महान का आज विदाई सम्मान समारोह एवं जनपद के सीतापुर स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया गया


चित्रकूट जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी रहे विरेंद्र कुमार महान का आज विदाई सम्मान समारोह एवं जनपद के सीतापुर स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे सबसे पहले हमीरपुर के जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश शुक्ला ने कहा कि हमने सर के साथ एक साथ मिलकर काम तो नही किया लेकिन जहां भी सर की जरूरत पड़ी उनका समय- समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा आज यह पहला मौका है जब मैं सर के साथ उनके इस विदाई सम्मान समारोह में शामिल हुवा मेरे लिए यह पल बहुत ही अच्छा और गौरव का पल है,
जनपद के अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि महान ने कामतां नाथ की नगरी में अपना उस वक्त अहम योगदान दिया जब दुनिया कोरोना काल से कराह रही थी चाहे वह प्रधानमंत्री कार्यक्रम रहा हो या मुख्यमंत्री कार्यक्रम रहे हो महान हर जगह अपना योगदान बहुत जिम्मेदारी से निभाते रहे, महान अपने कार्यों के बाद भगवान कामतां नाथ के प्रति भी बहुत उदारवादी भी रहे हर दिन भगवान की परिक्रमा भी करते रहे, शायद यही कारण रहा कि इन्होंने इतनी लंबी सेवा जनपद में दी।
कार्यक्रम में सम्मिलित पूर्व राज्यमंत्री और सदर विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि शासकीय पदों में रहते हुवे ब्यक्ति के साथ कई समस्याएं आती हैं लेकिन कभि उनसे हार नही मानना चाहिए बल्कि उसे समय मे पूरा कर एक मिशाल कायम करना चाहिए, चंद्रिका ने बातों ही बातों, सेवा निवृत्त हो रहे महान को कहा कि अब आप सरकारी सेवा से पदमुक्त हो रहे हैं अगर चाहें तो किसी और जगह अपनी सेवा दें या फिर राजनीति में अपना योगदान ने आपका स्वागत है।
महान ने बोलते हुवे कहा कि मैं इस जनपद में आकर अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं की मुझे भगवान कामतां नाथ ने। यहां बुलाया और कहा कि यहां तो वही आते है जिनको प्रभु श्री राम बुलाते है बिना उनके मर्जी के कुछ नही होता शायद मेरी सेवा सरकारी सेवा का परिणाम ही है जो आज मैं 19 माह तक भगवान के चरणों मे आकर यहाँ की मानव सेवा वानर सेवा की महान की पहली पोस्टिंग जालौन जिले से शुरू हुई इसके बाद झांसी,महोबा, कन्नौज, गोंडा, और फिर अब चित्रकूट, पोस्टिंग जनपद में 19 जुलाई 2021 को जनपद में जिला पूर्ति अधिकारी पद पर आए और लगभग 19 माह तक भगवान कामतां नाथ की नगरी चित्रकूट में अपनी सेवा दी, इस दौरान महान ने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए अपनी टीम के साथ पूरा जोर लगा दिया, जिससे गरीबों तक उनका हक आसानी से मिल सके।
इस मौके पर उनके साथ पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, कोटेदार संघ एसोसिएशन, गैस एजेंसी संघ एसोसिएशन, सहित उनके कार्यकाल सहयोगी रहे, संजय मिश्रा, दिलीप कुमार, कृपाशंकर द्विवेदी, अनुज पटेल, प्रदीप त्रिपाठी, अजय कुमार वर्मा, जितेंद्र कुशवाहा,अरविंद गुप्ता, आनन्द कुमार श्रीवास्तव विपिन कुमार सहित सैकड़ों जनपद के राशन विक्रेता तो वही कार्यक्रम संचालन में केशव शिवहरे की भूमिका अहम रही।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट