•   Thursday, 10 Apr, 2025
Wanted accused Nihal Ahmed of Lohta police station was arrested by the police team in the case of fr

वाराणसी रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखों रुपये हड़पने के मामले मे वांछित अभियुक्त निहाल अहमद थाना लोहता पप्लिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखों रुपये हड़पने के मामले मे वांछित अभियुक्त निहाल अहमद थाना लोहता पप्लिस टीम द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0272/2023 घारा 419/420/467/468/471/504/506 भा०द०वि० थाना लोहता से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त निहाल अहमद पुत्र स्वा० मुजफ्फर आलम निवासी-A 13/99 भदऊ चुंगी राजघाट थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक-17.04.2024 को समय करीब 17.17 बजे हरतीरथ चौराहा थाना आदमपुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक-03.11.2023 को प्रार्थी/वादी मुकदमा श्री प्रेमप्रकाश पुत्र जयचंद्र निवासी मोहल्ला चक महमुद पो) जफराबाद थाना जफराबाद जिला जौनपुर ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वे अपने पुत्र गौरव प्रकाश की नौकरी के लिये बहुत परेशान थे तभी उनकी मुलाकात निहाल अहमद नाम के व्यक्ति से वाराणसी के रवीदास घाट (खिड़किया पाट) मियानी टोला से हुयी और दोस्ती हो गयी, उसके वादी से कहा कि उसकी पहचान का एक व्यक्ति है राहुल सिंह जो की रेलवे में नौकरी लगवाता है और उसने प्रार्थी वादी को राहुल सिंह से मिलवाया। मुलाकात के बाद निहाल अहमद और राहुल सिंह ने प्रार्थी/बादी को भरोसे में लेकर उनसे कुल 55 लाख रू० लिये, जो की निहाल अहमद के खाते में 50 हजार रू) डलवाये, राहुल सिंह के खाते मे 21 लाख रू० डलवाये और राहुल सिंह ने अपने पत्नी के खाते में भी 30 हजार रूपये डलवाये जो की करीब 21 लाख 80 हजार रूपये खाते मे प्रार्थी वादी ने डाला। इन लोगो की बातों में आकर प्रार्थी वादी ने कुछ और लोग जो उनके परिचित थे उनसे पैसा लेकर उनके बच्चों की नौकरी लगवाने के लिये भी उन्होंने पैसा दिया। विपक्षी राहुल सिंह अपनी पत्नी के साथ प्रार्थी/वादी से कोरऊत बाजार में मिला और उनसे 33 लाख 20 हजार रू) कैश लिये और प्रार्थी/वादी को रेलवे का ज्वाईनिंग लेटर दिया तथा बोले की आप इसे लेकर दिल्ली चले जाओ नौकरी मिल जायेगी। प्रार्थी/वादी जब दिल्ली गये तब उन्हे मालूम चला कि वह ज्वाईनिंग लेटर फर्जी है और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसके बाद प्रार्थी/बादी ने विपक्षी राहुल सिंह के मो० नं० पर फोन किया तो

उसने प्रार्थी/वादी को गाली दिया और जान से मारने की धमकी देकर कहा कि मै पैसा वापस नहीं दूंगा ज्यादा फोन करोगे तो जान से मार दूंगा और फोन बन्द कर लिया, जिसके आधार पर थाना लोहता में मु0अ0सं0- 0272/2023 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भा0द०वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित नामजद अभियुक्त राहुल सिंह द्वारा दिनांक- 06.04.2024 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

निहाल अहमद पुत्र स्व० मुजफ्फर आलम निवासी-A 13/99 भदऊ चुंगी राजघाट थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र करीब 42 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. प्र०नि० प्रवीन कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

3. हे0का0 शिवाकान्त सिंह थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।

. हे0का0 अब्दुल रसीद खान लोहता कमिश्नरेट वाराणसी। 4

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)