वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त सतीश पाल गिरफ्तार


वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त सतीश पाल गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-086/24 धारा 363/366/323/504/506/307 भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त सतीश पाल पुत्र श्रीराम पाल निवासी राजीव नगर कालोनी कन्दवा थाना मंडुवाडीह वाराणसी को आज दिनांक-02.05.24 को समय करीब 14.15 बजे एफसीआई गेट से मड़ौली की तरफ के रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 01.05.2024 को वादिनी मुकदमा ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक-29.04.24 की रात मे प्रतिवादी सतीश पाल उनके घर आकार उनकी पोती/पीड़िता उम्र करीब 16 वर्ष को घर से ले जाकर उससे कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और जब उनकी पोती/पीड़िता ने मना किया तो उसको गाली-गुप्ता व जान से मारने कि धमकी देते हुए उसे बहुत मारा-पीटा तथा जान से मारने की नियत से उनकी पोती/पीड़िता की गर्दन पकड़ कर छत से नीचे फेक दिया, वह रात भर बेहोशी की हालत में पड़ी रही और सुबह जब गाँव वालों ने देखा तो उसको इलाज हेतु कबीर चौरा अस्पताल भिजवाया गया, जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह मे मु0अ0सं0 086/2024 धारा 363/366/323/504/506/307 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
सतीश पाल पुत्र श्रीराम पाल निवासी राजीव नगर कालोनी कन्दवा थाना मंडुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 24 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-दिनांक 02.05.24 को समय करीब 14.15 बजे एफसीआई गेट से मड़ौली की तरफ के रास्ते पर से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.30नि0 सुरेन्द्र शुक्ल थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
2.हे0का0 संजय भारती थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 अजय कुमार थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
