•   Saturday, 05 Apr, 2025
Wanted accused of rape incident arrested by Bhelupur police station Varanasi

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर जोन काशी कमि० वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना भेलूपुर पर पंजीकृत बलात्कार की घटना से संबंधित अभियोग में नामित वांछित अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र स्व० योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कल्लू निवासी हूमांयूपुर उत्तरी निकट मुकबधिर विद्यालय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष को आज दिनांक 11.05.2024 को जिला अस्पताल मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

घटना का विवरणः- थाना स्थानीय पर दि0 04/05/2024 को जरिये डाक पेशी पैड से अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र स्व० योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कल्लू निवासी हूमांयूपुर उत्तरी निकट मुकबधिर विद्यालय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा वादिनी मुकदमा का धोखे से अश्लील विडियो बनाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना एवं मना करने पर जान से मारने की धमकी देने आदि कतिपय आरोपों के संबंध में मु0अ0सं0 184/24 धारा 376/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- सचिन कुमार पुत्र स्व० योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कल्लू निवासी हूमांयूपुर उत्तरी निकट मुकबधिर विद्यालय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- नक्खीघाट क्रासिंग के समीप दिनांक 11.05.2024,

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. श्री विजय कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2.30नि0 श्री सौरभ कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

3.30नि0 श्री शैलेन्द्र थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

4.30नि0 श्री अजितेश चौधरी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त, कार्यालय

जोन-काशी कमि० वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)