गैगेस्टर से संबंधित वांछित अभियुक्त थाना भेलूपुर व थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार


गैगेस्टर से संबंधित वांछित अभियुक्त थाना भेलूपुर व थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर मय थाना भेलूपुर पुलिस टीम व थानाध्यक्ष थाना चितईपुर मय हमराह व थाना चितईपुर क्राईम टीम के साथ मु0अ0सं0 034/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त समीर भारती पुत्र मुन्नालाल भारती निवासी बी. 27/23 सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर, वाराणसी उम्र 23 वर्ष को सफाई बस्ती दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर के पास से दिनांक 04.02.2024 को समय करीब 17.40 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
अपराध विवरण- मु0अ0सं0 034/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- समीर भारती पुत्र मुन्नालाल भारती निवासी बी. 27/23 सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर, वाराणसी उम्र- 23 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक 04.02.2024 को समय करीब 17.40 बजे स्थान- सफाई बस्ती दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार (विवेचक) थाना चितईपुर कमि वाराणसी।
3. हे0का0 राकेश सिंह, का० कमल किशोर, का0 धीरज यादव, का0 सूरज सिंह, का0 नीरज कुमार मौर्या थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
