चित्रकूट कहां जाता है कि लालों मैं अगर कोई लाल है तो वह है प्रथम पूज्य गौरी पुत्र भगवान गणेश जिसकी प्रतिक्षा हमारे गणपति जी के सभी भक्तों हर वर्ष करते रहते हैं


चित्रकूट कहां जाता है कि लालों मैं अगर कोई लाल है तो वह है प्रथम पूज्य गौरी पुत्र भगवान गणेश जिसकी प्रतिक्षा हमारे गणपति जी के सभी भक्तों हर वर्ष करते रहते हैं
और जब आते हैं तब एक नई ऊर्जा एक नई उमंग ढेर सारी खुशियां तो देकर जाते हैं लेकिन लोगों के कष्ट और लोगों के विघ्न हर कर अपने साथ ले जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के मोहल्ला यशोदा नगर में जनशक्ति युवा कमेटी के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी जी , कोषाध्यक्ष हृदेश शुक्ला , आलोक पांडे राजेश श्रीवास्तव अनिल शुक्ला मनीष शुक्ला प्रकाश नारायण करुणानिधि जी अधिवक्ता अजय चौधरी, सत्यम त्रिवेदी संजय त्रिवेदी विवेक त्रिवेदी सल्लू खरे और रमन सिंह चंदेल प्रमोद पांडे समेत सभी कार्यकर्ता के रूप में भगवान गणेश की प्रतिमा को गणेश पांडाल में पूरे विधि विधान से स्थापना की गई और यह हर्ष हर वर्ष बहुत विधि विधान और समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक नई ऊर्जा भरता रहता है ।
जनशक्ति युवा कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों के लिए राधा कृष्ण की फूलों की होली, भागवत, माता रानी का जगराता और गणपति जी को विसर्जित करने के एक दिन उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है, इसमें सभी क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सहयोग करते हैं क्योंकि सभी को अपने प्यारे लाल प्रथम पूज्य गौरी पुत्र भगवान गणेश यह भी कहना होता है गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया।
