बाराबंकी बरसात आते ही स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों की समस्या बढ़ गयी है जलभराव के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस दिशा जिम्मेदार बेख़बर है
बाराबंकी बरसात आते ही स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों की समस्या बढ़ गयी है जलभराव के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस दिशा जिम्मेदार बेख़बर है
बाराबंकी जिले में रामसनेहीघाट तहसील परिसर से कुछ ही दूरी पर आकांक्षा चिल्ड्रेन अकादमी के पास सड़क पर हो रहे जलभराव से स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यहां हर मौसम में जलभराव रहता है। क्योंकि यहां से जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जबकि स्कूल से निकलने वाले बच्चे इसी जलभराव से होकर गुजरते हैं और राहगीर भी दिनभर इस सड़क पर चलते हैं। लेकिन इस समस्या से किसी को कोई लेना देना नहीं है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बता दें कि रामसनेहीघाट तहसील के पास पुराने लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर जलभराव है। यहां आकांक्षा चिल्ड्रेन अकादमी स्कूल है, इस स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं। जलभराव के चलते यह सैकड़ों बच्चे इस पानी और कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। वहीं इस पुराने राजमार्ग पर दिन भर राहगीरों और वाहनों का भी आवागमन रहता है। जल निकासी ना होने से यहां हर मौसम में जलभराव रहता है। बारिश के समय में तो आसपास के घरों की नालियों का गंदा पानी और कीचड़ भी इस रोड पर जमा हो जाता है। जिससे यह समस्या और भी बढ़ जाती है। राहगीर भी इस समस्या से जूझ कर आगे जाते हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते बच्चे और राहगीर कभी भी हादसे का शिकार बन सकते हैं। लेकिन इस दिशा से विद्यालय प्रबंधतंत्र व प्रशासन दोनो बेख़बर है।
रिपोर्ट- अजय तिवारी. जिला संवाददाता बाराबंकी