चित्रकूट वन विभाग की मिलीभगत से लाखों की बेशकीमती शीशम की लकड़ी की जा रही है काला बाजारी


चित्रकूट वन विभाग की मिलीभगत से लाखों की बेशकीमती शीशम की लकड़ी की जा रही है काला बाजारी
आंधी तूफान के नाम पर काटे जा रहे है बेशकीमती शीशम के पेड़। जिला मुख्यालय कर्वी में एक लकड़ी माफिया के यहा डंप की गई है लाखो की बेशकीमती शीशम की लकड़ी। मामले की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नही की गई कोई कार्यवाही।
बता दे कि मामला चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के पुरानी बाजार का है जहां लाखो की बेशकीमती शीशम की लकड़ी डंप है। बताया जा रहा है यह लकड़ी आंधी तूफान के दौरान टूटे पेड़ो की है। किंतु पुष्ट सूत्रों की माने तो शीशम के भारी भरकम पेड़ो को काटकर एक लकड़ी माफिया के माध्यम से सरकारी वन संपत्ति खुर्द बुर्द किया जा रहा है ।
अभी लगातार बीते दो तीन दिनों में आये तूफान के दौरान मुहरवा, राजापुर और नेशनल हाइवे35 में भौरी से लेकर मऊ तक कई पेड़ टूटे थे जिनको वन विभाग के जिम्मेदारों ने एक लकड़ी माफिया के माध्यम से कटवाकर रैपुरा रेंज में रखवाने की बात कही थी लेकिन किंतु रेंज में पेड़ो की सिर्फ डालियां रखी गयी और उनकी बेशकीमती लकड़ी कर्वी में लाकर डंप कर लिया गया है जहां से धीरे धीरे करके उसको बेंच कर सभी मिलकर बंदरबांट कर लेंगे।........
