चित्रकूट आनंदी माता मंदिर से महिला का छीना चैन व मंगलसूत्र


चित्रकूट आनंदी माता मंदिर से महिला का छीना चैन व मंगलसूत्र
चित्रकूट : मऊ कस्बा अंतर्गत आनंदी माता मंदिर के गर्भ गृ जलहरी के पास से २ महिलाओं के गले से अज्ञात महिला ने चैन मंगलसूत्र खींचा ।
महिला ने बताया कि वो आनंदी माता मंदिर में पूजा करने आई थी जलहरी के लिए पानी ले कर नल से आई तभी उसे लगा कि गले से कुछ खींचा चूंकि मंदिर में बेताद भीड़ होने की वजह से समझ नहीं पाई जैसे ही बाहर आकर देखा तो मां बेटी की चैन मंगलसूत्र गले से गायब थी ।
जिसकी सूचना स्थानीय मऊ पुलिस को दी गई मौके पर si कमलेश कुमार ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की बात कही ।
विचित्र वीर हनुमान मंदिर के पुजारी / प्रबंधक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि यहां पर लगातार कई बार चोरियां हो गई हैं अभी हाल ही में हनुमान मन्दिर , गायत्री मंदिर के ४ ताले टूटे थे । मंदिर प्रांगण में अनावश्यक लोग टहलते रहते हैं । जिससे सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है ।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
