उत्तर प्रदेश में आई अपराधों की बाढ़ रोकने में असफल है योगी सरकार भाकपा
उत्तर प्रदेश में आई अपराधों की बाढ़ रोकने में असफल है योगी सरकार भाकपा
चित्रकूट- 3 अक्तूबर 2023,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य व जिला सचिव का. अमित यादव एड. ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश आपराधिक प्रदेश बन गया है और शासक दल संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। योगी सरकार की बुलडोजर चलाने और दिखावेपूर्ण अन्य कार्यवाहियाँ अपराध नहीं रोक पा रही हैं और वे असरहीन साबित हो रही हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि सत्ता संरक्षित अपराधियों पर कोई कार्यवाही न कर कुछ अन्य को निशाना बनाया जा रहा है।
यही वजह है कि हर दिन प्रदेश में दर्जनों जघन्य अपराध हो रहे हैं। चित्रकूट में ट्यूशन पढ़ने गयी छात्रा को अपराधियों ने अगवाकर मंदाकिनी नदी में फेंक दिया गया, जिले में लगातार हो रही बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं हो रहा अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।गत एक दिन यानी कि गांधी जयंती की ही बात करें तो जिला बांदा के थाना बिसण्डा के अंतर्गत गांव सया निवासी भाकपा की बांदा जिला काउंसिल के सदस्य कामरेड राम नरेश वर्मा पर बबेरू थाना क्षेत्र में नामजद दारूबाजों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बाद में जिला अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। हम इस घटना की कठोर शब्दों में निन्दा करते हैं।
इसी तरह कल ही जनपद- देवरिया में वर्षों से सुलग रहे भूमि विवाद में 6 लोगों की नृशंस हत्याओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ज्ञात हो कि यह घटना मुख्यमंत्रीजी के गृह मण्डल की है। इसी तरह प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर राम जानकी मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गयी। इससे बड़ी बिडम्बना क्या होगी कि भाजपा के कथित रामराज्य में राम जानकी मंदिर का पुजारी तक सुरक्षित नहीं है।
कल ही कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के गांव में छेड़छाड़ से पीड़ित दलित किशोरी ने आत्महत्या कर ली तो झांसी के बबीना थानान्तर्गत गांव रसीना में दबंगों ने दलितों के घर में घुस कर हमला बोल दिया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल होगये। यह एक दिन में होने वाले अपराधों की एक छोटी सूची है।
गत माह अनेक अपराधों के बीच कौशांबी में पिता पुत्री और दामाद की हत्या, अंबेडकरनगर में शोहदों द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसे मोटर साइकिल से कुचलने की लोमहर्षक वारदात, आजमगढ़ में निजी स्कूल में छात्र की संदेहास्पद मौत तथा सुल्तानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा चिकित्सक की हत्या आदि सैकड़ों अपराधों ने साबित कर दिया है कि योगी सरकार दावा कुछ भी करती हो पर महिलाओं, दलितों, कमजोरों और आम लोगों के जानमाल की रक्षा कर पाने में असमर्थ है। डबल इंजिन सरकार राम भरोसे पर टिकी हुयी है।
आमजनों की धारणा बन चुकी है कि जिस देश में किसानों पर जीप चढ़ा कर मारने वाले का पिता गृह राज्य मंत्री बना रहेगा और महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने वाला सांसद मस्त मस्त घूमेगा उस राज्य में अपराध रुक ही नहीं सकते।
का. अमित ने कहा कि भाकपा आमजनों की जानमाल की रक्षा के सवाल को निरंतर उठा रही है। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री लोकभ्रामक कार्यवाहियों के बजाय नागरिकों के जानमाल की रक्षा करने को त्वरित कदम उठाये।