•   Monday, 25 Nov, 2024
Youth and UCO club formed in schools on the instructions of Bihar government in Bhabua Chainpur

भभुआ चैनपुर में बिहार सरकार के निर्देश पर विद्यालयों में यूथ और यूको क्लब हुआ गठन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चैनपुर में बिहार सरकार के निर्देश पर विद्यालयों में  यूथ और यूको क्लब हुआ गठन छात्र छात्राओं को किया गया शामिल


अब गठन से आने वाली राशि का होगा प्रतियोगिता कार्यक्रम
चैनपुर (कैमूर) । बिहार सरकार के निर्देश पर चैनपुर प्रखण्ड में विद्यालयों में यूथ और यूको क्लब का अंतिम रूप दिया गया है। इसमें सभी लोगों को शामिल किया गया है। इससे एक ओर विद्यालय में खेल हो शिक्षा प्रतियोगिता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मददगार साबित होगी। क्यों कि एक ओर विद्यालय के गुरुजी को खेल हो या शिक्षा प्रतियोगिता हो जबकि कार्यक्रम कराना हो तो उनको अपने जेब से पैसा लगाना पड़ता है। यहां तक कई विद्यालयों में पैसा के अभाव में कार्यक्रम नहीं हो पाता है। जिससे बच्चों को वंचित होना पड़ता है। लेकिन इधर चैनपुर प्रखण्ड के उत्कमित मध्य , उच्च माध्यमिक विद्यालय खरिगावा में इसका गठन कर दिया गया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी राम ने बताया कि बिहार राज्य सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश पर एक पत्र जारी किया गया है। जिसके आलोक में यूथ और यूको क्लब का गठन किया गया है। इसमें सिर्फ 9 वर्ग के  20 -20 छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है। इसके सदस्य महिला शिक्षक और प्रधानाध्यापक भी है। उन्होंने बताया कि यूको क्लब के अध्यक्ष साहिब कुमार, सचिव रेखा कुमारी, नोडल शिक्षिका ज्योति कुमारी बनाया गया है। वही दूसरी ओर यूथ क्लब अध्यक्ष राजीव चौहान, सचिव अंकिता कुमारी और नोडल शिक्षिका मंजू कुमारी को मनोनीत किया गया है। जबकि दोनों के इंचार्ज विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी राम बनाया गया है। इसमें बताया गया है कि इसके गठन होने से एक साल के अंदर प्रतियोगिता कराने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि का आवंटित होगा। इसके माध्यम से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए और शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतियोगिता कराया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने गठन होने के बाद एक अंतिम रिपोर्ट चैनपुर शिक्षा विभाग को सौंप दिया है।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)