बलिया अग्नि पथ का विरोध कर रहे युवाओं ने बोगी में लगाई आग विद्यालय की बसों को किया छतिग्रस्त


Varanasi ki aawaz
बलिया अग्नि पथ का विरोध कर रहे युवाओं ने बोगी में लगाई आग विद्यालय की बसों को किया छतिग्रस्त
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने बलिया रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट में खड़ी एक बोगी में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों में जलने लगी ।सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सुबह से ही बलिया रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ कर रहे है।वही बलिया के एसपी का कहना है कि कुछ युवाओं ने वाशिंग एरिया में खाली बोगी में आग लगाई साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ किया है। युवाओं से बातचीत की गई है। वही जिलाप्रसाशन स्थिति को सामान्य बनाने में लगा है।वही विद्यालय की छः बसों को किया गया छतिग्रस्त।
बाइट- बस संचालक।
बाइट-राज करन नय्यर-एसपी बलिया।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
