•   Sunday, 06 Apr, 2025
Youth sleeping in front of Chitrakoot Manikpur cooler dies due to electric shock

चित्रकूट मानिकपुर कूलर के सामने सो रहे युवक की करेंट के चपटे में आने से मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट मानिकपुर कूलर के सामने सो रहे युवक की करेंट के चपटे में आने से मौत

घटना उस वक्त की जब अनिल पुत्र स्व गोविद सोनकर निवासी सुभाष नगर मानिकपुर अपने घर में अपने भाई के साथ अलग कमरे में कूलर के सामने सो रहा था तभी कूलर में पाव छू जाने से  उसको करेंट लगा और उसकी मौत गई है।मृतक अनिल रिक्शा चला कर घर का पालन पोषण करता था।
 
बाइट/मृतक का भाई 

रिपोर्ट/
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)