•   Tuesday, 08 Apr, 2025
dead body not identified

शव की नहीं हुई शिनाख्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शव की नहीं हुई शिनाख्त 

रामनगरः- स्थानीय थाना क्षेत्र में ग्राम भीटी स्थित ढुंढराज पुलिया के समीप सड़क किनारे कटरे में सोमवार की सुबह एक लावारिस लगभग 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला।आस पास के लोगों ने बताया कि वृद्ध की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।वृद्ध टेंगरा मोड़ के पास घूम कर भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उसके शरीर पर केवल एक कंबल के अलावा कोई वस्त्र नहीं था। शरीर पर कोई  चोट  के निशान नहीं थे। उसके पास से ऐसा कुछ नही मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके।रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मर्चरी में रखवायी।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)