वाराणसी पैसे ऐंठने वाले तांत्रिक बाबा को मिली जमानत


वाराणसी पैसे ऐंठने वाले तांत्रिक बाबा को मिली जमानत
वाराणसी:-तंत्र-मंत्र द्वारा लोगों का उपचार करने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले तांत्रिक बाबा को जमानत मिल गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत ने चैनपुर, कैमूर भभुआ (बिहार) निवासी आरोपित तांत्रिक बाबा मुकेश नोनिया को 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत में आरोपित की ओर से अधिवक्ता रेयाजुद्दीन उर्फ बंटी खान ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार रामनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मो. सुफियान खान ने चार अगस्त 2022 को रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह सुबह 7 बजे डुमरी ग्राम में गश्त करते हुए पहंचे तो देखा कि लाल बाबा मंदिर के पुजारी राम भरोस ने चैनपुर, कैमूर भभुआ (बिहार) निवासी मुकेश नोनिया नामक तांत्रिक को अपने आश्रम में बुला कर वहां हज़ारों लोग की भीड़ जुटाकर विभिन्न रोगों का इलाज मंत्र द्वारा करवाया जा रहा है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां से राम भरोस बाबा और मुकेश बाबा भाग गए। मौके पर जुटी भीड़ से पूछताछ करने पर पता चला कि वह लोग मध्यप्रदेश, झारखंड व बिहार आदि प्रदेशों से आये है।
लोगों ने बताया कि मुकेश बाबा कैंसर से पीड़ित, भूत-प्रेत से पीड़ित, गूंगे व्यक्ति को बोलने तथा विकलांग लोगों को तांत्रिक व मंत्र से ठीक करते है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जुटे लोगों को ऐसे किसी भी प्रकार से इलाज न होने पाने की बात समझाया गया, लेकिन लोग बाबा पर अंधविश्वास कर वहां से जाने को तैयार न थे। किसी प्रकार लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें वापस घर भेजा गया। मुकेश बाबा द्वारा इस प्रकार भ्रम फैलाकर बुलाई गई भीड़ से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
इस मामले में रामनगर थाने में राम भरोस और मुकेश नोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी मामले में मुकेश नोनिया ने अदालत में समर्पण कर जमानत की अर्जी दी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे जमानत दे दी।
रिपोर्ट- फरहान अहमद. संवाददाता वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
