वाराणसी शराब की दुकान को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन


Varanasi ki aawaz
वाराणसी शराब की दुकान को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
वाराणसी:-रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को जख्खिनी, बूड़ापुर, महगाव सहित अलग-अलग तीन जगहों पर नई शराब की दुकान खोलने पर ग्रामीण लोगों के साथ साथ महिलाओं ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के महज 100 मीटर दूरी पर जो यह तीनों नया शराब ठेका खुला है जिससे छात्रों पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा। जबकि राज्य सरकार द्वारा इस मामले में नियम भी बनाया गया है कि विद्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकान होना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रमेश कुमार उपाध्याय,मुन्नीलाल सेठ,प्रमोद कुमार सिंह, हीरा कनौजिया,नगीना देवी,कलावती ,दुर्गावती इत्यादि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- मयंक कश्यप. रोहनिया. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
