•   Monday, 07 Apr, 2025
The police team of Chaubepur police station in Varanasi arrested a total of 3 persons including a ju

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी समेत कुल 3 नफर अभियुक्त चोरी की कुल 4 अदद मो साइकिल के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी समेत कुल 3 नफर अभियुक्त चोरी की कुल 4 अदद मो साइकिल के साथ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आज दिनांक 19.09.24 को समय करीब 12.45 बजे बभनपुर अन्डरपास से मु.अ.सं. 342/2024 धारा 379 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 1- जोगेश यादव उर्फ राजू पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम पिछवारी मुस्ताफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 2- अजीत निषाद पुत्र स्व० रमेश साहनी निवासी ग्राम मुस्ताफाबाद (रेतापर) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी तथा 01 नफर बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष को चोरी की स्कूटी समेत हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण की निशांदेही पर अन्य 03 अदद मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम तीनो लोग मिलकर दो पहिया वाहनो की चोरी करते है तथा उनको उचित दाम मिलने पर बचे देते है यह स्कूटी हम लोगो ने ग्राम रामपुर ढाब से चुराया था जिसको हम लोग अजीत निषाद उपरोक्त के घर ले जा रहे थे हम लोग एक और दो पहिया चुराये है जिसको हम लोगो ने सर्विशिंग (मरम्मत) के नाम पर दुकान पर दे दिये है जहाँ पहुँचकर पुलिस टीम द्वारा चेक किया गया तो 03 मोटर साइकिलें पायी गयीं जिनके सम्बन्ध में कोई सही जवाब नहीं दे सके। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

जोगेश यादव उर्फ राजू पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम पिछवारी मुस्ताफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष।

2. अजीत निषाद पुत्र स्व० रमेश साहनी निवासी ग्राम मुस्ताफाबाद (रेतापर) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

3. बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्षी आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 342/2024 धारा 379/411/413 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

बभनपुर अन्डरपास थाना चौबेपुर, दिनांक 19.09.24 को समय करीब 12.45 बजे।

बरामदगी का विवरण-

1. स्कूटी न0-UP67M0480 चेसिस न0-MBLJF16EHEGD22794

2. होरो स्पेलण्डर UP 65 EW 6918 चेचिस न0 MBLHAW220PHE03539 . होरो स्पेलण्डर UP 65 BC 7834 चेचिस नं0 ME4JC36CBC8419445 3

4. होरो स्पेलण्डर UP 65 AF 2937 चेचिस नं0 MD2DSDXZZNAG75276

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी 2.30नि0 मनीष कुमार चौधरी थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

3.हे0का0 अवधेश कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

4. का0 देवेन्द्र कुमार आर्या थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

5. का0 रवि कुमार गौतम थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 धीरेन्द्र कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

वरुणा जोन, कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. चौबेपुर
Comment As:

Comment (0)