•   Monday, 25 Nov, 2024
₹100000 cheated in the name of job in Agra COD

आगरा सीओडी में नौकरी के नाम पर की ₹100000 की ठग ली गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा सीओडी में नौकरी के नाम पर की ₹100000 की ठग ली गई

 

आगरा। वाराणसी की आवाज। देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है सरकार युवाओं के लिए काफी भर्तियां निकाल रही है लेकिन फिर भी युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और इसका फायदा कुछ घूसखोर और दलाल उठा रहे हैं
       ताजा मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र नगला लालजीत सीऔडी निवासी जयसिंह से दूसरे गांव के रहने वाले समर सिंह ने सैफई के सरकारी अस्पताल में ड्राइवर के पद पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए बकाया चार लाख रुपए रकम काम होने के बाद देने को कहा,पूरा काम होने की बात पांच लाख में तय हुई जिसमें से पीड़ित से एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर ले लिए लेकिन अब तक उसे नौकरी नहीं मिली आरोपी समर सिंह अपनी सेटिंग मंत्रियों से बताता है और कहता है कि अभी मुख्यमंत्री योगी जी का मूड ठीक नहीं है जैसे ही मूड ठीक होगा आपका काम हो जाएगा लेकिन अब तक तीन वर्ष हो चुके हैं
ना तो पीड़ित को नौकरी मिली है ना ही उसका पैसा मांगने पर आरोपी पीड़ित को देता है जान से मारने की और एससी एसटी के मुकदमे में फंसाने की धमकी जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त सै कलेक्ट्रेट में आकर की जानकारी के मुताबिक आरोपी कई लोगों से इसी प्रकार पहले भी कर चुका है ठगी क्या आरोपी पर कसा जाएगा शिकंजा क्या पीड़ित को नया मिल पाएगा या यूं ही दर-दर भटकता रहेगा।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)