•   Monday, 25 Nov, 2024
109 teachers in Agra resigned en masse in protest against online attendance

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आगरा में 109 शिक्षकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आगरा में 109 शिक्षकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा

आगरा। वाराणसी की आवाज। उत्तर प्रदेश के आगरा में परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी की विरोध में सातवें दिन भी विरोध प्रदर्शन रहा है ।यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के नेतृत्व में 109 सकुशल शिक्षकों ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यूटा के जिला अध्यक्ष केसर दीक्षित ने बताया कि शिक्षक लगातार विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो रहे हैं। जनपद के करीब 2000 शिक्षकों ने अपने आप को विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर कर लिया है। इसी क्रम में प्रतिनियुक्ति के पदों से त्यागपत्र का भी सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार से सभी शिक्षक अपने प्रतिनिधियों का घिराव कर अपनी मांग रखेंगे। डिजिटल उपस्थिति के विरोध में आज सातवें दिन भी शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन हुआ बहिष्कार जारी रहा ।सोमवार को ब्लॉक एत्मादपुर के 40 फतेहाबाद के 44 व बाहर के 25 संकुल शिक्षकों ने अपना इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी को सोपा। प्रदर्शन में जिला महामंत्री राजीव वर्मा ,अशोक , के के शर्मा ,धर्मेंद्र चौहान, राजबहादुर, आनंद शर्मा सुशील श्रीनिवास, विवेक आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)