•   Sunday, 20 Apr, 2025
17 cases that came to Rohaniya police station on Varanasi resolution day two were disposed of

वाराणसी समाधान दिवस पर रोहनिया थाने पर आये 17 मामले दो का किया निस्तारण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी समाधान दिवस पर रोहनिया थाने पर आये 17 मामले दो का किया निस्तारण 


वाराणसी:-रोहनिया थाना दिवस पर थाने पर कुल 17 फरियादियों ने गुहार लगाई जिसमें दो का त्वरित निस्तारण किया गया बाकी 15 मामलों को लंबित रखा गया 
थाना दिवस रोहनिया पर जन सुनवाई करते नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा सहित कानूनगो सदर विनोद पांडे कानूनगो राजा तालाब उमाशंकर सिंह सहित अन्य संबंधित निरीक्षक मौजूद थे। थाना दिवस के पश्चात उप जिला अधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी द्वारा थाना दिवस के रजिस्टर को देखा गया व साथ ही महीनों से लंबित पड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया व जल्द ही सभी मामले को निस्तारित करने को कहा।

रिपोर्ट- जय चंद.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)