•   Monday, 25 Nov, 2024
2 Munna Bhais caught giving police recruitment exam in Etah sent to jail

एटा में पुलिस भर्ती परीक्षा देते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई भेजे जेल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एटा में पुलिस भर्ती परीक्षा देते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई भेजे जेल

 
एटा । क्रमश: भाई की जगह परीक्षा दे रहे तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करके परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दबोचे।

आपको बतादें कि शासन की सख्ती के चलते इनको कोई भय या डर नहीं लगता और खुलेआम नौकरी पाने को और परिवार में दिलाने को किस हद तक जा सकते हैं। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं।आठ दिनों से चल रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पूर्व में पेपर लीक के चलते स्थगित करनी पड़ी थी। इस बड़ी भर्ती को लेकर शासन प्रसाशन सभी मुस्तेद है। कहीं कोई गलत समाचार न मिल जाये। सख्ती के चलते लाखों अभ्यर्थियों ने पुलिस परीक्षा छोड़ दी। एटा पुलिस ने दो लोगों को दूसरे की जगह परीक्षा देते दो भाइयों को एक अलग गिरफ्तार किया गया हैं।

 1. दिनांक 30.08.24 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी की आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में अतुल भदौरिया द्वारा अपने भाई नितिन भदौरिया पुत्र सुनील सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पूरे भदौरिया थाना खेड़ा राठौर जनपद आगरा की जगह पर परीक्षा देने आने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 398/24 धारा 319(2), 318(4), 338, 340(2) बीएनएस व 3, 10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम अतुल व नितिन उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अतुल उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 2. दिनांक 30.08.24 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जेएलएन डिग्री कॉलेज में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी की आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में अमित कुमार पुत्र किशन लाल निवासी नगला गोकुल चंद्रवार जनपद फिरोजाबाद नाम से दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने आने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 397/24 धारा 319(2), 318(4), 338, 340(2) बीएनएस व 3, 10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम अमित उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अमित उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)