•   Tuesday, 26 Nov, 2024
21% tax hike Rs 4 crore 62 lakh crore deposited in government treasury huge income of government

21 प्रतिशत टैक्स बढ़ोतरी चार करोड़ बासठ लाख करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा सरकार की बड़ी कमाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

21 प्रतिशत टैक्स बढ़ोतरी चार करोड़ बासठ लाख करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा सरकार की बड़ी कमाई
 
आगरा। वाराणसी की आवाज। सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है। यह मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है ।चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार 18 जून को जानकारी देते हुए बताया कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अब तक 21 फीस दी बढ़कर 4.62 लाख करोड रुपए हो गया है जो की सरकारी खाते में जमा किए गए। एडवांस टैक्स की पहली किस्त 15 जून को देय थी यह कलेक्शन 27.34 फ़ीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड रुपए रहा है। जिसमें कॉर्पोरेट इनकम टैक्स 1.14 लाख करोड रुपए, और पर्सनल इनकम टैक्स 34,470 करोड रुपए शामिल है। सीबीटीडी (सेंट्रल बोर्ड का डायरेक्ट टैक्स) नेक बयान में कहा कि चार लाख 4,62,664 करोड रुपए 17 जून 2024 तक के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 1,80,949 करोड रुपए का सीआईटी और ₹2,81,01 3 करोड रुपए का  सीआईटी (सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स) शामिल है

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)