आर्म रेसलिंग में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर अव्वल


आर्म रेसलिंग में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर अव्वल
वाराणसी। वाराणसी की आवाज। 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में चल रही 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अन्तरवाहिनी कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों को मेडल्स की सौगात मिली। आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय 'आईपीएस' सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में आर्म रेसलिंग से शुरू होकर बाक्सिंग सेमीफाइनल मुकाबले तक सम्पन्न हुई। आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी ने सबसे अधिक 3 गोल्ड और 2 सिल्वर पदक हासिल कर अव्वल रही, जबकि 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की दस वाहिनियों से कुल लगभग 105 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लेकर कुल 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रांज मेडल अपने नाम किए।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में दलनायक ब्रजेश राय, बदन यादव, टीम कोच पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सेoनिo मुoआo कवीन्द्र सिंह, वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ अतुल सिंह, चीफ फार्मासिस्ट बिजेंद्र सिंह और फिजियोथैरेपिस्ट विनय पाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। नरेश सिंह यादव, सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविर पाल, गोपाल जी दूबे, सूबेदार मेजर, और वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
