•   Saturday, 05 Apr, 2025
85 Battalion NCC 10 day annual training camp is going on in Silver Bells School in Shamli

शामली में सिल्वर बेल्स स्कूल में चल रहा 85 बटालियन एन सी सी 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शामली में सिल्वर बेल्स स्कूल में चल रहा 85 बटालियन एन सी सी 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा तथा डेपुटी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर के कुशल निर्देशन में चल रहे 85 बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-130 के सातवे दिन प्रातः कैप्टन के पी सिंह तथा सेकंड ऑफिसर लक्ष्मी गर्ग के नेतृत्व में हवलदार अमित तथा कपिल ने पी टी के दौरान कैडेट्स को आर्मी में सलेक्शन के लिए फिजिकल टेस्ट के संबंध में बताया कि फिजिकल परीक्षा को पास करने के लिए नियमित रूप से कितने किलोमीटर की दौड़ , चीनिंग अप,पुशअप,बैठक,लंबी कूद का अभ्यास करना चाहिए।उन्होंने सभी कैडेट्स को इन सब का अभ्यास भी कराया।
    इसके पश्चात कैप्टन रजनीश कुमार तथा सेकंड ऑफिसर डॉक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में बी एच एम विजय कुमार ने ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग में विभिन्न ऑब्स्टेकल को पार करने की विधियों को बताया तथा ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग के महत्व को भी बताया।
    लेफ्टिनेंट विपिन कुमार,शिवकुमार तथा सेकंड ऑफिसर डॉक्टर विजय कुमार ने एनसीसी जनरल के लेक्चर के दौरान विभिन्न प्रकार के कैंप आरडीसी,सीएटीसी,थल सेना कैंप,ट्रेकिंग कैंप के संबंध में तथा इनके महत्व के संबंध मे बताया।उन्होंने आर डी सी कैंप तथा थल सेना कैंप में सलेक्शन के संबंध में बताया आर डी सी कैंप में उच्च कोटि की ड्रिल,टर्नआउट होना चाहिए साथ ही यदि कोई कैडेट कोई म्यूजिक ऑर्गन बजाना जनता हो या अच्छा गाता हो या अच्छा क्लासिकल डांसर हो और एक अच्छा चित्रकार हो तो उसकी इस कला के माध्यम से भी उसका आर डी सी में चयन हो सकता है परंतु उसकी ड्रिल सदैव अव्वल दर्जे की होनी चाहिए।थल सेना कैंप में कैडेट्स को सेना के जवानों के बीच रहकर उनकी दिनचर्या के अनुरूप निज अनुभवों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।अतः कैडेट्स को इन कैंप में चयन के लिए लगन और संपूर्ण ऊर्जा के साथ मेहनत करनी चाहिए।
    इसी क्रम में राधा चौहान, कशिश तथा सूबेदार दिगंबर सिंह ने मिलिट्री हिस्ट्री विषय पर कैडेट्स को हमारे देश के अभी तक हुए पड़ोसी देशों चीन तथा पाकिस्तान के साथ हुए विभिन्न युद्धों के विषय में बताया तथा 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा,राइफल मैन संजय कुमार,ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव तथा लेफ्टिनेंट मनोज पांडे के द्वारा युद्ध के दौरान दर्शाए गए अदम्य साहस और पराक्रम के संबंध में विस्तार से बताया।
   इसी क्रम में सूबेदार मेजर तिलकराज के नेतृत्व में कैडेट्स को अपने लिविंग एरिया किस प्रकार से रहना चाहिए आपका बेड 6/3 का होना चाहिए आपके बैग में क्या क्या सामान होना चाहिए,जूते चप्पल कौन से स्थान पर होने चाहिए आदि के संबंध में बताया तथा इसी के अनुक्रम में कैडेट्स के द्वारा अपने लिविंग एरिया की साफ सफाई तथा कैडेट्स के बेड,बैग,शूज आदि को भी व्यवस्थित कराया गया।
    इस अवसर पर अजय पुंडीर, राधा चौहान,कशिश,नायब सूबेदार रामकुमार,महेश कुमार,हवलदार विजय कुमार,सुनील दत्त ओमप्रकाश चौहान,संजीव कुमार,अरविंद कुमार,हरीश कुमार,स्वाति,मंजीत सिंह,जयेंद्र सिंह,योगेंद्र कुमार,सुशील कुमार,नीशू आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)