•   Sunday, 20 Apr, 2025
A crime review meeting was held by the Varanasi Superintendent of Police Varanasi Rural in the offic

वाराणसी पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा हरहुआ स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा हरहुआ स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम व शांति एवं सुरक्षा, आगामी त्यौहार बकरीद एवं श्रावण मास के संबंध में तैयारी की समीक्षा, शासन की मंशानुरुप 100 दिवस की कार्य योजना के क्रम में अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व मीडिया बन्धुओं से समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग को बेहतर बनाने का प्रयास, व्यापारियों की सुरक्षा, महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत जागरुकता अभियान चलाने, एण्टी रोमियो के संबंध में तथा समस्त थानों पर महिला परामर्श केन्द्र चलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद/थाना स्तर पर चिन्हित टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, पुरस्कार घोषित तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, थानों पर लंबित मालों का निरस्तारण, लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण, अवैध स्टैण्ड व अवैध अतिक्रमण तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले अपराधियों के विरूद्ध त्वरित एवं कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गये।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता. कपसेठी
Comment As:

Comment (0)