•   Monday, 14 Apr, 2025
A criminal with a bounty of 25 thousand was injured in a police encounter with the joint police team

जलालपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड में 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर में गोली लगने के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश जान बचाने की लगाने लगा गुहार

जलालपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड में 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक देशी तमन्चा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस हुआ है बरामद

पुलिस के अनुसार घायल बदमाश गोली लगने पर अपनी जान बचाने का लगा रहा था गुहार

जौनपुर:-पुलिस अधीक्षक डाँo अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जलालपुर अपनी टीम के साथ  जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल हीरो स्पप्लेण्डर प्लस बिना नंम्बर प्लेट पर दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रहे थे।
           
उक्त मोटरसाइकिल को थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थानागद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे, पिछा किया गया तो तमन्चे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। 

जिसपर आरटी सेट से थाना व अगल बगल के थानो को कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कराया गया। केराकत के तरफ से प्रभारी निरीक्षक केराकत अपने फोर्स के साथ उधर से आ रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार दोनो बदमाश केराकत के तरफ से आते हुऐ फोर्स को देखकर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागना चाहे। 

हरीपुर मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे भागने के दौरान गाड़ी गिर गयी। बदमाश पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे, जिसकी एक गोली प्रभारी जलालपुर के पहने हुए बी.पी. जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लगी। 

अन्य कोई उपाय न पाकर प्र0नि0 जलालपुर व चौकी इंचार्ज उ0नि0 विद्यासागर सिंह द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउंड फायर किया गया। थोडे देर बाद फायर आना बन्द हुआ तो फायर आने वाले दिशा मे धीरे –धीरे बढे तो एक व्यक्ति कराहते हुए बताया की साहब हमको गोली लग गयी है, मेरी जान बचा लो। इस पर उसका नाम पता पुछते हुए भागने वाले साथी का नाम भी पुछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार शर्मा पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष बताया व फरार साथी का नाम रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मोहिद्दिनपुर जहीरगंज थाना पुराकलन्दर जनपद फैजाबाद बताया।
         पहने हुए पैन्ट के जेब से एक जिन्दा करातूस 315 बोर व दाहिने हाथ मे एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ व 1120 रु0 नगद व एक मोबाइल फोन ओप्पो बरामद हुई। पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर मानवीय दृष्टिकोण से उपचार हेतु सीएचसी रेहटी के लिये रवाना किया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल.. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)