•   Friday, 04 Apr, 2025
A massive yoga camp was organized on the 10th International Yoga Day at 34th Battalion PAC Varanasi

34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद योग शिविर का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद योग शिविर का आयोजन

वाराणसी, 21 जून: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी प्रांगण में सेनानायक पंकज कुमार पांडेय की उपस्थिति में एक वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वाहिनी के समस्त जवानों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखना और आत्मबल को मजबूत करना था। 

योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सेनानायक पांडेय ने कहा कि आज के समय में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए योग सबसे जरूरी उपाय बन गया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 दिसंबर 2014 को संकल्प पारित कर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गई थी, जिससे योग को अपनाने से सम्यक जीवन के प्रति भारत का योगदान विश्व मंच पर प्रकाश में आ गया। 

साथ ही जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस योग शिविर में वाहिनी सैन्य सहायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, सुबेदार सैन्य सहायक बृजेश कुमार राय सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)